125W की फास्ट चार्जिंग वाला Motorola का नया स्मार्टफोन, कैमरा और प्रोसेसर भी धांसू
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन 16 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह फोन 125W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर काम करेगा।
मोटोरोला (Motorola) ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। बीते दिनों आई लीक रिपोर्ट्स में इस अपकमिंग फोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारियां दी गई थीं। अब टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 125W की फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एज और सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन का डिजाइन मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक वाला हो सकता है। टिपस्टर ने कहा कि फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल होगा और इसके सेंसर का साइज 1/1.3 होगा।
बैक पैनल पर कंपनी 75mm का एक टेलिफोटो लेंस भी देगी। यह 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में आपको एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देखने को मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1947 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5149 पॉइंट मिले हैं।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 125 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी बताते चलें कि कंपनी 16 अप्रैल को भारत में अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन- मोटोरोला G64 5G को लॉन्च करने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।