Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g64 to realme p1 series these powerful smartphones launching next week in india

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये तीन दमदार स्मार्टफोन, लिस्ट में Motorola और रियलमी भी, फीचर कमाल के

स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में Motorola G64, Vivo T3x और Realme P1 Series के डिवाइस शामिल हैं। इन फोन्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था और अब ये धमाकेदार एंट्री को तैयार हैं। तीनों कंपनियों के स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स से लैस हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 03:22 PM
share Share

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अगला हफ्ता काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। अगले हफ्ते मार्केट में तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में Motorola G64, Vivo T3x और Realme P1 Series के डिवाइस शामिल हैं। इन फोन्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था और अब ये धमाकेदार एंट्री को तैयार हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको जबर्दस्त कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल प्रोसेसर और तगड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही इन नए डिवाइसेज में आपको 6000mAh तक की बैटरी देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि कंपनी इन हैंडसेट्स में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली हैं।

रियलमी P1 सीरीज
रियलमी की यह नई सीरीज 15 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगी। कंपनी इस सीरीज में दो नए फोन P1 और P1 Pro लाने वाली है। P1 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट देने वाली है। वहीं, P1 प्रो में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। दोनों फोन 45 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। कीमत की बात करें तो P1 15 हजार रुपये से कम की कीमत में आ सकता है। वहीं, P1 प्रो की कीमत 20 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है।

मोटोरोला G64
मोटोरोला का यह फोन भारत में 16 अप्रैल को एंट्री करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के फीचर के बारे में काफी सारी जानकारियां दे दी हैं। यह फोन 6.5 इंच के फुल एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले से लैस होगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो डाइमेंसिटी 7025 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर काम करता है। इसे कंपनी ऐंड्रॉयड 15 अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी।

ये भी पढ़ें:यूजर्स के ऊपर फिर से बड़ा खतरा, सरकार ने दी वॉर्निंग, तुरंत हो जाएं अलर्ट

वीवो T3x
वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए T2x के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। फोन में कंपनी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। इसकी बैटरी 6000mAh की होगी और यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और क्रिमसम में आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें