अब 5000 रुपये सस्ता हुआ Motorola का 12GB रैम, तीन 50MP कैमरे वाला 5G फोन, इतनी रह गई कीमत
Motorola Edge 50 Ultra Price Reduced: मोटोरोला के प्रीमियम एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। कंपनी ने इस फोन के प्राइस को 5000 रुपये सस्ता कर दिया है। जानिए प्राइस कट के बाद फोन की नई कीमत:
Motorola Edge 50 Ultra Price Reduced: मोटोरोला ने इस साल जून में भारत में अपना प्रीमियम मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने अपने बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन Edge 50 Ultra की कीमत में 5000 रुपये की कटौती कर दी है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50MP OIS कैमरा के साथ आता है। जानिए Motorola Edge 50 Ultra की नई कीमत:
Motorola Edge 50 Ultra की नई कीमत
बता दें कि मोटोरोला ने एज 50 अल्ट्रा को 59,999 रुपये में लॉन्च किया है। अब 5,000 रुपये सस्ता होने के बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा तीन कलर में आता है - फ़ॉरेस्ट ग्रे, पीच फ़ज़ और नॉर्डिक वुड। वहीं फ्लिपकार्ट से फोन को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी रही है।
Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1220x2712 पिक्सल है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है।
यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा और एक 64MP 3X पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है। यानी की फोन में तीन 50MP कैमरा और 64MP का एक कैमरा है।
स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर भी हैं। यह फोन 125W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, 10W वायरलेस पावर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4500mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।