50MP के सेल्फी कैमरे वाला Motorola का नया फोन, रियर में 50MP+50MP+64MP कैमरा सेटअप, 125W चार्जिंग
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे और एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। नया फोन 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी रैम 16जीबी की है।
मोटोरोला ने मार्केट में अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की एज सीरीज के इस नए फोन का नाम- Motorola Edge 50 Ultra है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे के साथ एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कंपनी ने इस फोन को 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन तीन बैक लुक- फॉरेस्ट ग्रे, पीच फज और नॉर्डिक वुड में आता है। इसमें फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज वीगन लेदर फिनिश और नॉर्डिक वुड असली वुड और फ्रेगरेंस ऑफर करता है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला के इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
मोटोरोला एज 50 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2712x1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी ऑफर कर रही है। यह हैंडसेट 16जीबी की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन की बैटरी 4500mAh की है। यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रही है। IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट रेटिंग वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G SA/NSA,ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, MIMO, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दे रही है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी यूरोप में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 89 हजार रुपये) है। भारत में भी इस फोन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।