Motorola फैन्स की मौज, आया 24GB रैम वाला तगड़ा 5G फोन, कैमरा भी धांसू, कीमत 15 हजार से कम
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन की सेल 23 अप्रैल से शुरू होगी।
मोटोरोला ने अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन Motorola G64 5G को लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे।
डिस्काउंट ऑफर
फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर आपको 1100 रुपये का फायदा होगा। फोन की सेल 23 अप्रैल को शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट औक 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। मोटो के इस फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है।
यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएक की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसे आने वाले समय में ऐंड्रॉयड 15 अपडेट भी दिया जाएगा। फोन को तीन साल तक लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। 3.5mm हेडफोन से जैक वाले इस फोन में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।