Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 pro all set to gon sale for the first time today know offers and features

50MP सेल्फी कैमरा और कर्व डिस्प्ले वाले नए Motorola फोन की पहली सेल, सस्ते दाम में खरीदने का मौका

मोटोरोला एज 50 प्रो की आज पहली सेल है। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन में आपको 125W की फास्ट चार्जिंग के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 08:41 AM
share Share

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Pro की आज पहली सेल है। फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन दो वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, फोन के 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ही ईएमआई ट्रांजैक्शन पर आपको 2250 रुपये का फायदा हो सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को इस फोन की खरीद पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एआई-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस , रियलमी और ओप्पो के फोन्स में बड़ा बदलाव, मिलने वाला है यह तगड़ा फीचर

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन में दिया गया मेन और टेलिफोटो कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 125 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी इसमें वॉटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग भी ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें