Flipkart Sale: ₹20 हजार से कम में कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola फोन
Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days में Moto Edge 50 Fusion को 20 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इस डील के ऐप पर अभी से लॉक किया जा सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days शुरू होने जा रही है। इसी हफ्ते शुरू हो रही सेल की डील्स का खुलासा हो रहा है और ग्राहकों को इस दौरान Moto Edge 50 Fusion को 20 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर कर सकेंगे। इस डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है और इसे सेल के दौरान सस्ते में रिजर्व करने का मौका दिया जा रहा है।
Flipkart पर Moto Edge 50 Fusion के लिए खास डील का फायदा अभी ऐप-ओनली ऑफर के तौर पर मिल रहा है और इसे 999 रुपये का टोकन लेते हुए बुक किया जा सकता है। इसके बाद सेल लाइव होते ही फोन सबसे कम कीमत में मिल जाएगा। Plus और VIP ग्राहकों के लिए सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है। वहीं सभी ग्राहकों को सेल का फायदा 27 सितंबर से मिलना शुरू होगा। आइए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
Moto Edge 50 Fusion पर खास ऑफर्स
भारतीय मार्केट में मोटोरोला का नया फोन Moto Edge 50 Fusion कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत मार्केट में 22,999 रुपये रखी गई थी। सामने आया है कि Flipkart पर BBD सेल में यह फोन ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही इसपर बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Moto Edge 50 Fusion को तीन कलर ऑप्शंस- फॉरेस्ट ब्लू, मार्शमलो ब्लू और हॉट पिंक में खरीदने का विकल्प मिलेगा।
ऐसे हैं Moto Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा लेयर दी गई है और इस फोन को IP68 रेटिंग मिलती है। इस डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।