Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix note 40 pro series early bird offers details revealed ahead of 12 april launch

लॉन्च के दिन खरीदा इंफिनिक्स का ये फोन, तो फ्री मिलेगा ₹4999 का MagKit

इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले, इसके लॉन्च डे के अर्ली-बर्ड ऑफर्स की डिटेल्स सामने आ गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 02:37 PM
share Share

इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले, इसके लॉन्च डे के अर्ली-बर्ड ऑफर्स की डिटेल सामने आ गई है। फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट और 108MP कैमरा है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन पर मिलने वाले अर्ली बर्ड ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन पर...

खुल गया Infinix Note 40 Pro के अर्ली बर्ड ऑफर का राज

Infinix Note 40 Pro सीरीज में दो डिवाइस हैं, पहला Note 40 Pro और दूसरा Note 40 Pro+। ये डिवाइस 20W "मैगचार्ज" वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, ठीक मैगसेफ तकनीक के समान जो हमने iPhones पर देखी है। इनफिनिक्स के पास इस कार्यक्षमता को पूरा करने के लिए उत्सुक खरीदारों के लिए एक अर्ली बर्ड ऑफर है।

infinix note 40 pro series
ये भी पढ़ें:अब ₹6910 सस्ता हुआ iPhone 13, कंपनी पहले ₹20000 घटा चुकी है दाम; बजट में आई कीमत

लॉन्च के डिन खरीदने पर फ्री मिलेगा ये

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से एक पोस्टर मिलता है, जो पुष्टि करता है कि Infinix Note 40 Pro सीरीज के खरीदारों को लॉन्च के दिन डिवाइस खरीदने पर 4,999 रुपये का मुफ्त MagKit मिलेगा। इस MagKit में 3,999 रुपये की कीमत का 3020mAh कैपेसिटी वाला Infinix MagPower पावर बैंक और 1,000 रुपये का MagCase कवर शामिल है।

infinix note 40 pro series

भारत में लॉन्च से पहले ही कंपनी इसके कई स्पेसिफिकेशन को कंफर्म कर चुकी है और फोन का ग्लोबल लॉन्च भी हो चुका है।

फोन में 6.8 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में ड्रॉप और स्क्रैच रेजिस्टेंट के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी केलिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा। फोन विंटेज ग्रीन और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा।

सीरीज के दोनों मॉडल X1 चीता चिप से लैस होंगे और तीन मोड में वायर्ड फास्ट चार्जिंग- Low-Temp, Hyper और Smart को सपोर्ट करेंगे। प्रो मॉडल में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी होगी जबकि प्रो प्लस मॉडल में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी मिलेगी। प्रो प्लस मॉडल में JBL साउंड के साथ डुअल स्पीकर होंगे। कंपनी का कहना है कि फोन पर 2 साल एंड्रॉयड अपडेट और 36 महीने सिक्योरिटी पैच प्रदान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें