नए अवतार में आ रहा Moto का मिड-रेंज फोन, 32MP सेल्फी कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर से है लैस
Moto G85 5G को इस साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि कंपनी इस फोन को एक और नए कलर वैरिएंट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
Moto G85 5G को इस साल जुलाई में भारत में G Series में एक नए मिड-रेंज फोन के रूप में लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि कंपनी इस फोन को एक और नए कलर वैरिएंट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। नए कलर वेरिएंट के बारे में 91mobiles को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। यह एक फोन हरे रंग का शेड है और ये ऑलिव ग्रीन वर्जन की तुलना में थोड़ा डार्क है।
बता दें कि Moto G85 5G फोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन। इस नए कलर का आधिकारिक नाम अभी तक सामने नहीं आया है। टिपस्टर सुधांशु के अनुसार, मोटोरोला इस महीने के अंत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान मोटो जी85 को नए कलर में लॉन्च कर सकता है।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल सभी के लिए 27 सितंबर से और फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए 26 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान मोटोरोला के कई फोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। अब नए कलर ऑप्शन के साथ मोटो G85 कुल चार रंगों में उपलब्ध होगा। अलग रंग के अलावा, मोटो जी85 की कीमत और स्पेसिफिकेशन वही रहेंगे।
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: मोटो G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 1600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 SoC प्रोसेसर पर चलाता है।
कैमरा की बात करें तो मोटो G85 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। मोटो जी85 में दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉयड 14-आधारित हैलो यूआई कस्टम स्किन के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।