Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g45 5g vs redmi 14c 5g check whos is best in tersm of price features and specs

Redmi 14C 5G vs Moto G45 5G: 1000 रुपये कम में ज्यादा स्टोरेज और तगड़ा प्रोसेसर

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi 14C 5G लॉन्च किया है। फोन का सीधे मुकाबला Moto G45 5G से है। दोनों ही फोन लगभग एक जैसी प्राइस रेंज में आते हैं। अगर इन दोनों फोन के बीच कंफ्यूज हैं तो यहां हम इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन कर रहे हैं। जानिए बैटरी, परफॉर्मेंस के मामले में कौन बेहतर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi ने भारत में Redmi 13C 5G के सक्सेसर के तौर पर Redmi 14C 5G को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। नए मॉडल में क्वालकॉम चिपसेट, डुअल कैमरा और बड़ी बैटरी है। भारत में Redmi 14C 5G का मुकाबला Moto G45 5G से है। दोनों ही फोन लगभग एक जैसी प्राइस रेंज में आते हैं। अगर इन दोनों फोन के बीच कंफ्यूज हैं तो यहां हम इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन कर रहे हैं। देखें कौन सा फोन बेहतर है...

अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में Redmi 14C 5G की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर इन्हीं कीमतों के साथ मिल रहा है।

जबकि, फ्लिपकार्ट पर Moto G45 5G का 4GB+128GB वेरिएंट 9,999 रुपये में और 8GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

अगर हम यहां दोनों फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की बात करें, तो मोटो का फोन ज्यादा सस्ता है। वहीं, 9,999 रुपये में रेडमी फोन का 64GB स्टोरेज वेरिएंट आ रहा है तो वहीं, इसी कीमत में मोटो 128GB स्टोरेज दे रहा है।

redmi 14c 5g vs moto g45 5g

डिजाइन

- Redmi 14C 5G में डुअल-टोन कलर के साथ स्टारलाइट ब्लू शेड के लिए प्रीमियम स्टारलाइट डिजाइन है। यह डिवाइस ग्लास बैक के साथ स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन में भी आता है। इसमें रियर पर एक नया गोल कैमरा मॉड्यूल और 8.2 एमएम मोटाई वाली अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है। फोन का वजन क्रमशः प्लास्टिक और ग्लास बैक वेरिएंट के लिए 205 और 212 ग्राम है। इसमें IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग भी है।

- मोटो G45 5G में पैनटोन-वेलिडेट कलर्स के साथ IP52 वॉटर-रेजिस्टेंट डिजाइन है। फोन अपने वीगन लेदर ऑप्शन के साथ एक स्लीक और शानदार डिजाइन पेश करता है। यह ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा जैसे कलर्स में आता है। फोन की मोटाई 8.03 एमएम है और इसका वजन 183 ग्राम है।

यानी मोटो G45 5G, रेडमी 14C 5G से हल्का है, इसमें वीगन लेदर डिजाइन और सेंटर्ड पंच-होल कटआउट है जो इसके ओवरऑल लुक को बढ़ाता है। इसके अलावा, रेडमी 14C 5G ग्लास-बैक वर्जन प्रदान करता है, जो हाथ में पकड़ने पर थोड़ा बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:पूरे दो साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री, जियो लाया खास ऑफर
moto g45 5g

डिस्प्ले

- रेडमी 14C 5G में 6.88 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसमें TÜV लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन हैं।

- मोटो G45 5G में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

Redmi 14C 5G में बड़ा और ब्राइटर डिस्प्ले है, जो इसे Moto G45 से थोड़ा आगे रखता है। हालांकि, Moto G45 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाता है और इसलिए, इस मामले में यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

दोनों फोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आते हैं। वहीं, Moto G45 5G में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।

redmi 14c 5g vs moto g45 5g

परफॉर्मेंस

- रेडमी 14C 5G में ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर के साथ क्वालकॉम 4 जेन 2 चिपसेट है, जिसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज पर दो कॉर्टेक्स A78 कोर, 1.8 गीगाहर्ट्ज पर छह कॉर्टेक्स A55 कोर और एक एड्रेनो 613 जीपीयू शामिल है। चिपसेट को 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

- मोटो G45 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेॉ है, जिसे समान रैम और स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट को भी 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज पर दो कॉर्टेक्स A78, 2.0 गीगाहर्ट्ज पर छह कॉर्टेक्स A55 कोर और एक एड्रेनो 619 जीपीयू है।

यहां देखा जा सकता है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट से लैस मोटो G45 5G, तेज सीपीयू कोर और बेहतर एड्रेनो जीपीयू के साथ बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। दोनों स्मार्टफोन में समान रैम और स्टोरेज टाइप हैं।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में 12GB रैम वाला 5G फोन, देखें फ्लिपकार्ट सेल की 5 बेस्ट डील

सॉफ्टवेयर

- रेडमी 14C 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पर चलता है। फोन पर दो ओएस अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

- मोटो G45 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड माय यूएक्स पर चलता है। मोटोरोला एक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट देगा।

Redmi 14C 5G में Moto G45 5G के मुकाबले एक फायदा यह है कि इसमें ज्यादा ओएस अपडेट मिलते हैं। इसके विपरीत, Moto G45 5G पर माय यूएक्स बिना किसी ब्लोटवेयर ऐप के लगभग स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में मोटो जेश्चर्स, मोटो सिक्योर और बहुत कुछ है।

कैमरा

- रेडमी 14C 5G में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी लेंस और एक एलईडी फ्लैश है। फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

- मोटो G45 5G में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सेल का लेंस है।

दोनों ही फोन में एक जैसा रियर कैमरा सेटअप है। शाओमी ने तस्वीरों की दिखावट को बेहतर बनाने के लिए कई फिल्म फिल्टर जोड़े हैं। Moto G45 5G में हाई-रिजॉल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा है, जो इसे प्रतिस्पर्धा में बढ़त देता है।

moto g45 5g

बैटरी और चार्जिंग

- रेडमी 14C 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। फोन स्मार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 1,000 साइकिल तक की बैटरी लाइफ स्पैन है, जो 80% बैटरी को बनाए रख सकता है। शाओमी ने बॉक्स में एक तेज 33W चार्जर शामिल किया है।

- मोटो G45 5G में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी है। शाओमी की तरह, मोटोरोला भी फोन के बॉक्स में थोड़ा तेज 20W चार्जर देता है।

बैटरी के मामले में, रेडमी 14C 5G और मोटो G45 5G में लगभग समान बैटरी कैपेसिटी है और इनकी फास्ट चार्जिंग स्पीड भी एक जैसी है। हालांकि, शाओमी ने बिना किसी अतिरिक्त कीमत के बॉक्स में 33W चार्जर शामिल किया है, जो इसे मोटो G45 5G पर थोड़ा बढ़त देता है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल आज, पानी में भी फोटोग्राफी करेंगे ये ओप्पो फोन, मिल रहा ₹5499 का OFF

हमारी राय

किफायती 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे खरीदारों के लिए Redmi 14C 5G एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें एक यूनिक ग्लास बैक डिजाइन और थोड़ा ब्राइट डिस्प्ले है, साथ ही एक लंबी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी और थोड़ी बड़ी बैटरी है।

इसके विपरीत, Moto G45 5G उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जो इस सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं। यह बेहतर डिस्प्ले प्रोटेक्शन, हाई-रिजॉल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरिसंय प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें