Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 13 5g and oppo reno 13 pro 5g first sale today check price

पहली सेल आज, पानी में भी फोटोग्राफी करेंगे ओप्पो के ये दो धांसू फोन, मिल रहा ₹5499 का OFF

ओप्पो ने हाल ही में Oppo Reno 13 Series स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन आज (11 जनवरी) खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G शामिल हैं। दोनों ही फोन ट्रिपल IP रेटिंग (IP66+IP68+IP69) के साथ आते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on

हैवी स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स खरीदने का प्लान है, जिसे आप पानी में भी फोटोग्राफी कर सकें, तो Oppo Reno 13 Series आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। ओप्पो ने हाल ही में इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और आज (11 जनवरी) यह खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G शामिल हैं। दोनों ही फोन ट्रिपल IP रेटिंग (IP66+IP68+IP69) के साथ आते हैं और कंपनी का दावा है कि इन फोन्स से आप पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकते हैं।

इसके अलावा, नए फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर चलते हैं और इनमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। दोनों ही 80W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और सिग्नलबूस्ट X1 चिप से लैस हैं। चलिए बताते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है। इसे ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

वेनिला ओप्पो रेनो 13 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। इसे आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

दोनों ही मॉडल आज यानी 11 जनवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को, प्रो मॉडल पर 5,499 रुपये और स्टैंडर्ड मॉडल पर 3,799 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट की डिटेल्स आप फ्लिपकार्ट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे 3400 रुपये सस्ता मिल रहा यह शाओमी टैब, दो दिन तक चलेगी बैटरी

चलिए एक नजर डालते हैं इनकी खासियत पर

सीरीज के दोनों फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलते हैं। प्रो मॉडल में 6.83-इंच 1.5K (1272×2800 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ 450 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच की फुल-एचडी प्लस (1256x2760 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 460 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी का कहना है कि मजबूती के लिए इन्हें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम से लैस किया गया है। दोनों ही मॉडल 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर चलते हैं, जिसे 12GB LPPDR5X रैम और 512GB तक UFS 3 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:OIS कैमरे वाले आठ सबसे सस्ते 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस, सैमसंग और वीवो भी

दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा

दोनों मॉडल में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का सोनी IMX890 1/1.56 इंच का मेन कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम, 120x तक डिजिटल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का OV08D सेंसर शामिल है। ओप्पो रेनो 13 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।

ओप्पो रेनो 13 5G सीरीज में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, दोनों ही मॉडल ट्रिपल IP रेटिंग (IP66+IP68+IP69) से लैस हैं। कंपनी का कहना है कि इन फोन्स से 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। इनमें ओप्पो की कस्टम-डेवलप्ड X1 नेटवर्क चिप शामिल है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह बेहतर सिग्नल कवरेज प्रदान करती है।

फ्लैगशिप ओप्पो रेनो 13 प्रो में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है। डाइमेंशन की बात करें तो इसका डाइमेंशन 162.73×776.55×7.55 एमएम है और इसका वजन 195 ग्राम है। जबकि, वेनिला मॉडल में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें