Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G05 Sale Starts 5 points why you should buy this phone 5200mAh battery 50MP camera price 6999 rupees

6999 रुपये में खरीदें Motorola का 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, 50MP कैमरा फोन; शुरू हुई सेल

Moto G05 Sale Starts: Moto G05 फोन आज 13 जनवरी से सेल के लिए भारत में उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और कई धांसू फीचर्स के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

Moto G05 Sale Starts: मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपना बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन Moto G05 नाम से लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। Moto G05 फोन आज 13 जनवरी से सेल के लिए भारत में उपलब्ध हो गया है। आइए जानते हैं कि उन 5 फीचर्स के बारे में जो यह स्मार्टफोन क्या ऑफर करता है और आपको इस स्मार्टफोन पर क्या-क्या ऑफर्स मिलने वाले हैं।

Moto G05 की कीमत और सेल ऑफर्स

Moto G05 आज 13 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। आप सीधे फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं और नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जहां तक ​​कीमत की बात है तो मोटो G05 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 6999 रुपये है। यह प्लम रेड और फॉरेस्ट ग्रीन सहित दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं की क्यों आपको यह फोन खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़ें:रिपब्लिक डे सेल में पूरे ₹4000 सस्ता हुआ सबसे चमकदार डिस्प्ले, 120W चार्जिंग फोन

Moto G05 में मिलते हैं ये खास फीचर्स

1. मोटो G05 में पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विज़न जैसे फीचर्स के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको Moto G05 में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

2. मोटो G05 स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है। जिससे फोन की टोटल रैम 12GB हो जाती है।

3. मोटो G05 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। जो 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

4. मोटो जी05 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 15 चलाता है। इसे दो साल का सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है।

5. मोटो G05 फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेस साउंड मिलता है। फोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP52 रेटेड है।

ये भी पढ़ें:Realme Republic Day सेल में मचेगी लूट: ₹10,000 तक सस्ते मिल रहे ये बेमिसाल फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें