Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g stylus 5g 2024 launched with oled display powerful camera and more check details

Moto लाया लाल कलर का धांसू 5G फोन, इसमें पेन सपोर्ट भी मिलेगा, कीमत भी कम

Motorola ने अमेरिकी बाजार के लिए जी सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G (2024) लॉन्च किया। मोटो का नया फोन दिखने में बेहद खूबसूरत है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 09:02 AM
share Share

Motorola ने अमेरिकी बाजार के लिए जी सीरीज में कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G (2024) लॉन्च किया। मोटो का नया फोन दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें बेहद पतला, एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ वीदन लेदर फिनिश मिलती है। खास बात यह है कि फोन एक इन-बिल्ट स्टाइलस के साथ आता है, जो यूजर को नोट्स लेने, डूडल बनाने, फोटो एडिट करने समेत कई काम करने की सुविधा देता है।

मोटो जी स्टाइलस 5G (2024) में pOLED डिस्प्ले के साथ, 50 मेगापिक्लेल मेन रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर भी है। इसमें एक इन-बिल्ट मोटो नोट भी है, जो फोन को अनलॉक किए बिना भी नोट्स लिखने/ड्रॉ करने की सुविधा देता है। चलिए डिटेल में जानते हैं मोटो के नए फोन में क्या क्या खास मिलता है…

moto g stylus 5g 2024

pOLED डिस्प्ले, हैवी रैम और शक्तिशाली प्रोसेसर

फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2.5D कर्व्ड ग्लास, 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। फोन में डुअल सिम (1 Nano SIM + eSIM) का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:मात्र 29,799 में मिल रहा 76 हजार का Google Pixel 8, बस बदले में देना होगा यह फोन
moto g stylus 5g 2024

दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी

फोटोग्राफी के लिए, रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। दमदार साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। फोन में 30W वायर्स फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4 गीगाहर्ट्ज + 5 गीगाहर्ट्ज), ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।

moto g stylus 5g 2024
ये भी पढ़ें:₹15000 में सबसे पतला 5G रग्ड फोन, इसमें 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

इतनी है कीमत

नया Moto G Stylus 5G (2024) कारमेल लैटे और स्कार्लेट वेव कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत $399.99 (लगभग 33 हजार रुपये) है। यह अमेरिका में 30 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें