Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च, इन फोन्स में मिलेगा
Qualcomm की ओर से इसका सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च कर दिया गया है। इस चिपसेट को कई अपग्रेड्स मिले हैं और बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा इससे लंबी बैटरी लाइफ भी मिलेगी।
चिपसेट मेकर कंपनी Qualcomm ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite नाम से लॉन्च कर दिया है। ब्रैंड ने Snapdragon Summit में इस चिपसेट को लॉन्च करते हुए दावा किया कि इससे लाइटनिंग-फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी और बेहतरीन गेमिंग या मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस यूजर्स को दिया जाएगा। नए चिपसेट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा और सबसे पहले OnePlus 13 या iQOO 13 जैसे मॉडल्स में इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा।
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को कंपनी की ओर से तैयार किए गए सबसे पावरफुल चिपसेट के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यह चिप आपके फोन के दिमाग की तरह काम करेगा और गेमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टी-टास्किंग तक में प्रोसेसिंग फटाफट और आसानी से होगी। इसके अलावा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टास्क और ऐप्स भी यह चिपसेट आसानी से रन कर सकेगा। इसके साथ फोन की परफॉर्मेंस स्मूद और फास्ट होने वाली है।
कस्टम बिल्ड CPU बना इस चिप का हिस्सा
प्रोसेसर में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए कंपनी का कस्टम-बिल्ड Oryon CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) दिया गया है, जिसके साथ डिवाइस के सभी टास्क और ऑपरेशंस आसान हो जाते हैं। इस CPU के साथ पिछले फ्लैगशिप टिप्स के मुकाबले 45 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा ऐप्स ओपेन करने से लेकर वेब ब्राउजिंग जैसे टास्क भी फटाफट किए जा सकेंगे। यही नहीं, फोन की परफॉर्मेंस के अलावा बैटरी लाइफ भी बेहतर होने वाली है।
अब बैटरी लाइफ में भी होने वाला है सुधार
Qualcomm ने बताया है कि नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर 44 प्रतिशत पावर एफिशिएंसी भी ऑफर करेगा। इसका फायदा यह है कि हैवी टास्क फटाफट प्रोसेस करने के लिए बैटरी लाइफ से समझौता नहीं करना होगा। ऐसे में फोन बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर कर पाएंगे। यह खास AI फीचर्स भी सपोर्ट करेगा और अपग्रेडेड Hexagon NPU के साथ फोन यूजेस के आधार पर यूजर्स को अगले सुझाव देगा।
गेमिंग परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा क्षमताओं और प्रोसेसिंग में इस प्रोसेसर के साथ खासे अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। iQOO 13 इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन बन सकता है, जो दिसंबर महीने में भारत आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।