15 हजार रुपये से कम में खरीदें LG का स्मार्ट टीवी, सैमसंग 15,250 रुपये का, सोनी भी बजट में
यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिना किसी ऑफर बेहद किफायती दाम में मिल रहे सोनी, एलजी और सैमसंग के एलईडी स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इनकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा।
कम बजट में टॉप कंपनी का स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिना किसी ऑफर बेहद किफायती दाम में मिल रहे सोनी, एलजी और सैमसंग के एलईडी स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। इनमें दो टीवी ऐसे हैं, जिनमें आपको डॉल्बी साउंड सपोर्ट भी मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।
LG 81.28 cm (32 inch) Full HD LED Smart WebOS TV (32LQ570BPSA)
एलजी का यह एलईडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 14,982 रुपये का मिल रहा है। टीवी में ऑफर किए जा रहे फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। एलजी का यह टीवी WebOS पर काम करता है। इसका साउंड आउटपुट 10 वॉट का है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, दो HDMI और एक USB पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Samsung 80 cm (32 Inches) Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV UA32T4340AKXXL (Glossy Black)
अमेजन इंडिया पर सैमसंग का यह टीवी 15,250 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इस टीवी को आप पर्सनल कंप्यूटर के डिस्प्ले के तौर पर भी यूज कर सकेत हैं। इसमें आपको कनेक्टिलिटी के लिए 2HDMI और 1 यूएसबी पोर्ट मिलेगा। टीवी में कंपनी स्क्रीन मिररिंग फीचर भी दे रही है।
Sony BRAVIA 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Google TV KD-32W825 (Black)
सोनी का यह शानदार टीवी अमेजन इंडिया पर 23,990 रुपये का मिल रहा है। आपको इस टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें ओपन बैफल 2 चैनल स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट टीवी की आवाज को और जबर्दस्त बना देता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।