यूजर्स की मौज, 12GB रैम वाले फोन्स पर तगड़ी डील, सबसे सस्ता 6499 रुपये का
12GB तक की रैम वाले फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ते दाम में मिल रहे हैं। आप मात्र 6499 रुपये में 12जीबी रैम वाला शानदार फोन खरीद सकते हैं। इन फोन को आप कैशबैक और दूसरे अडिशनल ऑफर्स के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं।

किफायती दाम में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर आपके लिए दो जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं रियलमी C61 और itel A50 की। इन दोनों फोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ टोटल 12जीबी तक की रैम मिलेगी। ये डिवाइस 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। खास बात है कि अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर ये फोन आकर्षक ऑफर्स के साथ लिस्ट हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील्स और इन डिवाइसेज के फीचर्स के बारे में।
आइटेल A50
आइटेल का यह फोन अमेजन इंडिया पर 6499 रुपये का मिल रहा है। फोन 12जीबी तक की रैम (4जीबी रियल और 8जीबी तक मेमरी फ्यूजन से) के साथ आता है। इसे आप 10 पर्सेंट तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर करीब 293 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स की बात करें तो यह फोन डाइनैमिक बार वाले 6.6 इंच के एचडी+ IPS डिस्प्ले से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
रियलमी C61
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 8,199 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन में 6जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ मिल रहा है। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं।

ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फोन Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है। फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।