Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़More than 14 crore tablets sold in 2024 see complete list of 5 best selling tablets in the world check full list

2024 में बिके 14 करोड़ से ज्यादा Tablets, इन 5 ब्रांड्स पर टूटे सबसे ज्यादा लोग, देखें लिस्ट

Best Selling Tablet Brands of 2024: टैबलेट का ट्रेंड एक बार फिर शुरू हो गया है। यही वजह है कि साल 2024 में 14 करोड़ से ज्यादा टैब बिके हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने बेचें साल 2024 में सबसे ज्यादा टैबलेट।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
2024 में बिके 14 करोड़ से ज्यादा Tablets, इन 5 ब्रांड्स पर टूटे सबसे ज्यादा लोग, देखें लिस्ट

Best Selling Tablet Brands of 2024: आजकल टैबलेट का एक बार फिर ट्रेंड चल गया है। साल 2024 में 14 करोड़ से ज्यादा टैब बिके हैं। 2020 के बाद यह पहली बार है जब टैबलेट की सेल बढ़ी हो। कैनालिस की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दुनिया भर में 147.6 मिलियन (14.7 करोड़) टैबलेट बेचे गए हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.2% अधिक है। कैनालिस ने इसका श्रेय कॉर्पोरेट ग्राहकों के बढ़ते अपग्रेड को देता है। आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने बेचें साल 2024 में सबसे ज्यादा टैबलेट। लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर एप्पल है, इसके सैमसंग और अन्य.. देखें पूरी लिस्ट:

इन 5 ब्रांड्स ने दुनियाभर में बेचें सबसे ज्यादा Tablets

1. Apple के iPad ने 2024 में 38.6% बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए एक बार फिर ग्लोबल टैबलेट मार्केट में अपना दबदबा साबित कर दिया है। कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने साल 2024 में 57 मिलियन iPads बेचे हैं, जिससे आई-पैड सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला टैब रहा। ऐप्पल की सफलता का श्रेय उसके AI के साथ नए मॉडलों की रिलीज को दिया जा सकता है, जैसे एम4 चिप के साथ आईपैड प्रो और ए17 प्रो चिप के साथ नया आईपैड मिनी।

Tablet Shipping Data
ये भी पढ़ें:बड़ा झटका: Flipkart से इन चीजों की शॉपिंग करना अब हुआ और महंगा, देनी होगी ये Fees

2. वहीं सैमसंग ने 18.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ 27.7 मिलियन (27.7 करोड़) टैबलेट की शिपिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।

3. हुआवेई 7.3% बाजार हिस्सेदारी के साथ 10.7 मिलियन (10.7 करोड़) टैबलेट की शिपिंग कर तीसरे स्थान पर है।

4. जबकि चौथे स्थान पर 7.1% की हिस्सेदारी के साथ लेनोवो रहा। लेनोवो ने पिछले साल 2024 में 10.4 मिलियन (10.4 करोड़) टैबलेट की शिपिंग की है।

5. वहीं शाओमी 6.2% की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पांचवें नंबर पर रहा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा टैबलेट निर्माता बन गया है।

ये भी पढ़ें:₹8000 में खरीदें 50MP कैमरा वाले ये 5 जोरदार Smartphones, रील्स के लिए भी बेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें