Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़misusing your aadhaar card or giving the wrong details can lead you to jail try not to make these mistakes

जेल पहुंचा सकता है Aadhaar का गलत इस्तेमाल, गड़बड़ करना आपको पड़ेगा भारी

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए या फिर इनरोलमेंट करने से लेकर कई बार आधार कार्ड बनवाने तक, कुछ गलतियां करना अपराध की श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि 3 साल की जेल से लेकर हजारों का जुर्माना तक लगाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 17 May 2024 10:20 PM
share Share

आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है और इसकी जरूरत कई जगह पड़ती है। नया मोबाइल कनेक्शन लेने से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक, बिना आधार कार्ड के काम नहीं चलता। हालांकि, किसी और का आधार कार्ड इस्तेमाल करने या फिर अपने आधार का गलत इस्तेमाल करने का अंजाम बुरा हो सकता है। इसके अलावा अगर आपने एक से ज्यादा आधार कार्ड बनवाए हैं तब भी आपके खिलाफ कार्रवाई तय है।

ज्यादातर लोग यह बात नहीं जानते कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल या धोखाधड़ी में इस्तेमाल गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है। आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने की स्थिति में 3 साल तक की जेल और हजारों रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने पर किस तरह की कार्रवाई का सामना करना होगा।

ये भी पढ़ें:हर जगह ना शेयर करें अपना आधार नंबर, ऐसे डाउनलोड करें बिना नंबर वाला आधार कार्ड

- अगर आप गलत डेमोग्राफिक या बायोग्राफिक जानकारी इनरोलमेंट के वक्त देते हैं तो इसके लिए 3 साल तक की जेल और 10,000 रुपये तक जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

- इसके अलावा किसी आधार कार्ड होल्डर की बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक जानकारी गलत तरीके से इस्तेमाल करने या बदलने की स्थिति में भी 3 साल तक की जेल और 10,000 रुपये तक जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

- लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए किसी कंपनी या फिर एजेंसी के तौर पर गलत ढंग से पहचान जताना और डाटा इकट्ठा करना भी गैरकानूनी है। ऐसा करने पर किसी व्यक्ति को 3 साल की सजा और 10,000 रुपये तक जुर्माना की सजा या फिर कंपनी पर 1.1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

- इनरोलमेंट के दौरान जुटाई गई जानकारी को शेयर करने या फिर बेचने की स्थिति में किसी व्यक्ति या एजेंट को 3 साल की सजा और 10,000 रुपये तक जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है। वहीं, कंपनी पर 1 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

साथ ही हैकिंग या गलत तरीके से डाटा ऐक्सेस या फिर डाटा चोरी की स्थिति में भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ऐसा करने वालों को 10 साल तक की सजा हो सकती है और उनपर भी बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें