Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़microsoft bans android smartphones for work in china office will give iphone 15

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर लगा बैन, फ्री में मिलेगा iPhone 15, पिकअप के लिए कलेक्शन पॉइंट

माइक्रोसॉफ्ट ने ऐंड्रॉयड फोन्स पर बैन लगा दिया है। नई पॉलिसी के लागू होने के बाद चीन में काम करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के एम्प्लॉयी अपने ऐंड्रॉयड फोन से कंपनी के रिसोर्सेज को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। कंपनी की पॉलिसी में किया गया यह बदलाव सितंबर से लागू होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

माइक्रोसॉफ्ट ने ऐंड्रॉयड फोन्स पर बैन लगा दिया है। यह फैसला चीन में काम करने वाले एम्प्लॉयीज के लिए लिया गया है। कंपनी की पॉलिसी में किया गया यह बदलाव सितंबर से लागू होगा। नई पॉलिसी के लागू होने के बाद ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर कॉर्पोरेट ऐक्सेस बंद हो जाएगा। इसका मतलब हुआ कि चीन में काम करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के एम्प्लॉयी अपने ऐंड्रॉयड फोन से कंपनी के रिसोर्सेज को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार कंपनी ने यह फैसला सिक्योरिटी इश्यू के चलते लिया है। ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को बैन करने से ऑफिस के काम में परेशानी न हो, इसके लिए कंपनी अपने सभी एम्प्लॉयीज को iPhone 15 देगी। इन डिवाइसेज को पूरे चीन में कलेक्शन पॉइंट्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गूगल मोबाइल सर्विसेज पर बैन के कारण लिया गया फैसला
चीन में गूगल मोबाइल सर्विसेज बैन हैं। गूगल की ये सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी ऐप्लिकेशन्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर और आइडेंटिटी पास के लिए जरूरी हैं। कंपनी के सभी एम्प्लॉयीज के लिए कंप्यूटर में लॉगिन के वक्त आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए इन ऐप्लिकेशन को यूज करना होता है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर के बैन होने से माइक्रोसॉफ्ट के पास अब केवल ऐपल ऐप स्टोर ही एक भरोसेमंद का ऑप्शन है, जहां से इन ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। 

पर्सनल ऐंड्रॉयड फोन कर सकेंगे यूज
कंपनी ने यह फैसला रशियन हैकर्स के बड़े साइबर अटैक से खुद को सेफ रखने के लिए लिया है। लगातार हो रहे साइबर अटैक से बचने के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स को मजबूत करने का फैसला किया है। इसके लिए पिछले साल नवंबर में सिक्योर फ्यूचर इनिशिएटिव की शुरुआत की गई थी। इसमें कंपनी एआई के जरिए क्लाउड पर किए जाने वाले अटैक से खुद को सुरक्षित रखने का काम करेगी। इसके अलावा यह क्रिडेन्शियल्स और मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी मजबूत सिक्योरिटी देगा।

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी और 50MP रियर कैमरा वाले नए फोन, मिलेगी 120W तक की फास्ट चार्जिंग

बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट ने हुवावे और शाओमी जैसी कंपनियों के ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को बैन किया है। एम्प्लॉयी अपने पर्सनल ऐंड्रॉयड फोन को ऑफिस में यूज कर सकेंगे। आईफोन 15 केवल उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा जो ऑफिस वर्क के लिए ऐंड्रॉयड का यूज करते हैं।

(Photo: newsstore24)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें