X से इंस्पायर हुए Mark Zuckerberg, मेटा की पॉलिसी में होगा बड़ा बदलाव
मार्क जकरबर्ग ने कहा कि कम्यूनिटी-ड्रिवेन सिस्टम का पक्ष लेते हुए कंपनी अपने फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को अब बंद करने की तैयारी कर रही है। मेटा में होने वाला यह बदलाव X के कम्यूनिटी नोट्स जैसा है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपनी मॉडरेशन पॉलिसी में बड़े बदलाव की घोषणा की है। सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि कम्यूनिटी-ड्रिवेन सिस्टम का पक्ष लेते हुए कंपनी अपने फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को अब बंद करने वाली है। मेटा में होने वाला यह बदलाव X के कम्यूनिटी नोट्स जैसा है। मेटा अपने प्लैटफॉर्म पर फ्री एक्सप्रेशन यानी अभिव्यक्ति की आजादी को बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है।
सरकार और लीगेसी मीडिया की आलोचना
जकरबर्ग ने कहा कि हालिया चुनाव का मेटा की अपनी मॉडरेशन पॉलिसी में बदलाव के फैसले पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कथित तौर पर अधिक सेंसरशिप की मांग करने के लिए 'सरकारों और लीगेसी मीडिया' की आलोचना की। सीईओ ने माना कि कॉन्टेंट मॉडरेशन के लिए मेटा के कॉम्प्लिकेटेड सिस्टम में गलती की संभावना थी और इसी कारण इसमें बदलाव की जरूरत है।
कुछ कॉन्टेंट पॉलिसी को खत्म करने की योजना
पॉलिसी में बदलाव के बावजूद जकरबर्ग ने भरोसा दिया कि मेटा ड्रग्स, आतंकवाद और बाल शोषण से संबंधित कॉन्टेंट को आक्रामक रूप से नियंत्रित करना जारी रखेगा। उन्होंने इमिग्रेशन और जेंडर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कुछ कॉन्टेंट पॉलिसी को खत्म करने की योजना का भी खुलासा किया।
कैलिफॉर्निया से टेक्सास शिफ्ट होगी टीम
नीति में बदलाव के साथ मेटा अपनी विश्वसनीयता, सुरक्षा और कॉन्टेंट मॉडरेशन टीम को कैलिफॉर्निया से टेक्सास शिफ्ट कर रहा है। जकरबर्ग ने कहा कि कॉन्टेंट फिल्टर्स को इस तरह से बदला जाएगा, जिससे गलती से सही पोस्ट्स को हटाए जाने की संभावना को भी कम किया जा सके। बताते चलें कि मेटा ने साल 2016 में सबसे पहली बार फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को इंट्रोड्यूस किया था। इसके लिए कंपनी थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स की सेवा लेती थी। ये फैक्ट चेकर इंटरनैशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क और यूरोपियन फैक्ट-चेकिंग स्टैंडर्ड्स नेटवर्क से सर्टिफाइड थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।