Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़meta ceo mark zuckerberg is angry on apple says company lack new ideas

ऐपल पर बरसे Mark Zuckerberg, कंपनी के आइडिया और प्रोडक्ट्स को लेकर कही बड़ी बात

एक पॉडकास्ट में जकरबर्ग ने कहा कि ऐपल ने अब नए आइडियाज पर काम करना बंद कर दिया है और वह केवल iPhone की सफलता से पैसे बना रहा है। इस पॉडकास्ट में जकरबर्ग ने ऐपल के नए वीआर हेडसेट पर भी निशाना साधा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ऐपल के ऊपर काफी नाराज दिखे। जो रोगन के पॉडकास्ट में जकरबर्ग ने कहा कि ऐपल ने अब नए आइडियाज पर काम करना बंद कर दिया है और वह केवल iPhone की सफलता से पैसे बना रहा है। जकरबर्ग ने कहा, 'स्टीव जॉब्स ने आईफोन लॉन्च किया था और ऐपल 20 साल से इसी के भरोसे है।' पॉडकास्ट में जरकरबर्ग ने यह भी कहा कि नए आईफोन खरीदने वाले यूजर भी कम हो गए हैं क्योंकि नया वर्जन पिछले से ज्यादा बेहतर नहीं है। मेटा सीईओ का मानना ​​है कि ऐपल गिरती हुई आईफोन सेल की भरपाई ऐप डिवेलपर्स से बहुत अधिक पैसा वसूल करके कर रहा है और इसके लिए डेवलपर्स पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है।

कनेक्शन टेक्नोलॉजी को यूज करने से रोकता हैऐपल
जकरबर्ग खासतौर से इस बात से परेशान हैं कि कैसे ऐपल दूसरी कंपनियों के डिवाइसेज को आईफोन के साथ सही तरह से काम नहीं करने देता। उन्होंने उदाहरण के तौर पर एयरपॉड्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐपल दूसरी कंपनियों को एक जैसी कनेक्शन टेक्नोलॉजी को यूज करने से रोकता है। जकरबर्ग ने आगे कहा कि अगर ऐपल ने ऐसा किया, तो मार्केट में शायद एयरपॉड्स के लिए मार्केट में काफी बेहतर कॉम्पिटिटर होंगे।

जकरबर्ग ने ऐपल के नए वीआर हेडसेट पर भी साधा निशाना
जकरबर्ग ने ऐपल के नए वीआर हेडसेट पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐपल का 3,500 डॉलर वाला विजन प्रो मेटा के सस्ते हेडसेट जितना अच्छा नहीं है। हालांकि, जकरबर्ग ने माना कि ऐपल में सुधार हो सकता है और उम्मीद है कि विजन प्रो का दूसरा और तीसरा वर्जन पहले से बेहतर होगा।
 

ये भी पढ़ें:साइबर क्रिमिनल्स को जारी किए 530 वर्चुअल नंबर, धरे गए एयरटेल के 2 मैनेजर


गेम से बाहर हो सकता है ऐपल
ऐपल पर आरोप लगाते हुए जकरबर्ग ने यह भी कहा कि जब मेटा ने चाहा कि रे-बैन स्मार्ट ग्लास iPhones के साथ बेहतर ढंग से काम करे, तो ऐपल इसके लिए राजी नहीं था। जकरबर्ग का दावा है कि ऐपल ने सिक्योरिटी को एक बहाने के रूप में इस्तेमाल किया। जुकरबर्ग का कहना है कि इनोवेटिव चीजें न करने के कारण ऐपल गेम से बाहर हो जाएगा और कोई-न-कोई इसे जरूर हराएगा।

(Photo: ariseplay)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें