Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy wide 7 listed on google play console launch expected soon

8GB रैम वाला Samsung का नया फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी वाइड 7 जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। फोन को कंपनी तीन रैम ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। यह डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर काम करेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपना एक और नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के इस नए फोन का नाम Samsung Galaxy Wide 7 है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। इसका मॉडल नंबर SM-M156S है। ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार यह फोन मीडियाटेक MT6835V/ZA चिपसेट यानी डाइमेंसिटी 6100+ के साथ आएगा।

तीन रैम ऑप्शन में आएगा फोन
कंपनी इस फोन को तीन रैम ऑप्शन- 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी में लॉन्च करने वाली है। यह ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड One UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। गूगल प्ले कंसोल के अनुसार फोन में 450DPI के साथ 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन या फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन सबके अलावा लिस्टिंग में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गैलेक्सी M15 वाले स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन के फीचर गैलेक्सी M15 जैसे हो सकते हैं, जो इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था। यह फोन भी डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं गैलेक्सी M15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी पढ़ें:16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत अब केवल ₹8999, सेल्फी कैमरा 32MP का

सैमसंग गैलेक्सी M15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 850 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6 कस्टम स्किन पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें