यूट्यूब वीडियो लाइक करना पड़ा महंगा, पार्ट टाइम जॉब के लालच में गंवा दिए 56.7 लाख रुपये
हैकर्स ने बड़ी चालाकी से एक यूजर को 56.7 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस स्कैम में जालसाजों ने यूजर को पार्ट टाइम जॉब में यूट्यूब वीडियोज को लाइक करने का टास्क दिया था, जिसमें यूजर को वीडियो लाइक करने के बदले हाई रिटर्न का लालच दिया गया था।
यूट्यूब पर वीडियो लाइक करना एक यूजर को काफी महंगा पड़ गया है। द हिन्दु की रिपोर्ट के अनुसार मंगलुरु के रहने वाले एक 57 साल के यूजर को हैकर्स ने बड़ी चालाकी से 56.7 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस स्कैम में जालसाजों ने यूजर को पार्ट टाइम जॉब में यूट्यूब वीडियोज को लाइक करने का टास्क दिया था, जिसमें यूजर को वीडियो लाइक करने के बदले हाई रिटर्न का लालच दिया गया था। मामले की शिकायत साइबर इकोनॉमिक और नारकोटिक पुलिस में दर्ज करा दी गई है।
वीडियो लाइक करके भेजना था स्क्रीनशॉट
रिपोर्ट के अनुसार इस जालसाजी का शिकार हुए यूजर एक बुकस्टोर चलाते हैं। इन्हें 10 अक्टूबर को एक वॉट्सऐप मेसेज मिला, जिसमें आसान टास्क को पूरा करने के बदले पैसे कमाने की बात कही गई थी। वॉट्सऐप मेसेज में यूजर को पैसे कमाने के लिए यूट्यूब वीडियो को लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट भेजने के लिए कहा गया था। यूजर ने इस मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और वे एक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने वाले पेज पर पहुंच गए। चैनल को सब्सक्राइब करके यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट जालसाजों को भेज दिया था।
भरोसा जीतने के लिए हैकर्स ने किया पेमेंट
अपने शिकार का भरोसा जीतने के लिए जालसाजों ने दो टास्क पूरे करने के बदले यूजर को 123 रुपये और 492 रुपये का पेमेंट किया। फटाफट कमाई देख कर यूजर इस जाल में फंसते चले गए। कुछ यूट्यूब टास्क को पूरा करने के बाद हैकर्स ने अडिशनल टास्क के लिए यूजर को एक टेलिग्राम ग्रुप का हिस्सा बना दिया। यहां हैकर्स ने ज्यादा कमीशन के लिए यूजर को कुछ पैसे जमा करने के लिए बोला।
डिपॉजिट रकम के ज्यादा होने पर हुए फरार
कुछ समय तक यूजर को छोटे-छोटे अमाउंट के तौर पर टोटल 52 हजार रुपये मिले। इससे लालच में आकर यूजर ने अपने और अपने दोस्तों के अकाउंट्स से हैकर्स के अकाउंट में और पैसे इन्वेस्ट कर दिए। डिपॉजिट की रकम बड़ी होने के बाद हैकर्स ने यूजर को पैसे और प्रॉफिट देना बंद कर दिया। इससे घबराए यूजर ने स्कैमर्स से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सेफ रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
मेसेज और ईमेल भेजकर किए जा रहे स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सेफ रहने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें:
1-आसानी से पैसे कमाने का लालच देने वाले मेसेजेस की ऑथेंटिसिटी को डबल-चेक करें।
2- किसी के साथ भी यूपीआई डीटेल, बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड जैसी पर्सनल डीटेल को शेयर न करें।
3- कम मेहनत में मोटी कमाई के जाल में न फंसें।
4- अनजान अकाउंट या किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे न भेजें।
5- अगर आपको लगता है कि आपके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया है, तो तुरंत इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।