मेसेज रिएक्शन के लिए आया WhatsApp का नया फीचर, रीसेंट इमोजी से कर पाएंगे रिएक्ट
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेसेज रिएक्शन का तगड़ा फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से यूजर मेसेजेस पर रीसेंट इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर हाजिर है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी रीसेंट इमोजी से मेसेजेस पर रिएक्ट करने वाले फीचर पर काम कर रही है। कंपनी ने अब इसी फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.16 में देखा है। X पोस्ट में WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
इमोजी की पूरी कैटिगरी को स्क्रॉल करने का झंझट खत्म
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कुछ बीटा टेस्टर को रिएक्शन ट्रे में मेसेज पर रिएक्ट करने के लिए रीसेंट इमोजी दिख रहे हैं। रिएक्शन ट्रे में रीसेंट इमोजी के आने से यूजर्स का काफी टाइम बचेगा क्योंकि अब यूजर्स को मेसेज पर रिएक्ट करने के लिए फुल इमोजी पिकर को ओपन करके पूरी कैटिगरी को स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। यूजर अब आसानी चैटिंग में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले अपने फेवरेट इमोजी को रिएक्शन ट्रे में ही ऐक्सेस कर सकेंगे।
जल्द रोलआउट हो सका है स्टेबल वर्जन
अभी तक कंपनी डिफॉल्ट रिएक्शन ट्रे में 6 इमोजी ऑफर कर रही थी, लेकिन नए फीचर की एंट्री से यूजर्स को फेवरेट इमोजी के और ऑप्शन मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकेंगे म्यूजिक
वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.11 में देखा है। रिपोर्ट के अनुसार स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर करने वाला फीचर ड्रॉइंग एडिटर में इंटीग्रेटेड होगा। म्यूजिक को स्टेटस अपडेट में शेयर करने के लिए यूजर्स को ड्रॉइंग एडिटर में ही एक नया बटन देखने को मिलेगा। यह नया फीचर यूजर्स को म्यूजिक के जरिए अपने मूड को स्टेटस अपडेट में बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने का ऑप्शन देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।