Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lyne launched coolPods 55 earbuds jukebox 27 speaker and more check price

120 घंटे चलने वाले ईयरबड्स समेत चार नए प्रोडक्ट लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 799 रुपये से शुरू

Lyne Originals ने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में CoolPods 55 TWS earbuds, JukeBox 27 Speaker, PowerBox 11 Pro और Rover 46 Neckband शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 799 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 06:09 PM
share Share

स्मार्ट एक्सेसरीज और ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड Lyne Originals ने फेस्टिव सीजन के लिए अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में CoolPods 55 TWS earbuds, JukeBox 27 Speaker, PowerBox 11 Pro Powerbank और Rover 46 Neckband तक शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इन सभी प्रोडक्ट्स को स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। चलिए एक-एक कर इन चारों प्रोडक्ट्स की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं...

CoolPods 55 TWS earbuds

CoolPods 55 TWS earbuds

लिन के कूलपॉड्स 55 TWS में डिजाइन और एडवांस्ड फंक्शनैलिटी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। 60ms सुपर लो लेटेंसी के साथ, इन ईयरबड्स को एक स्मूद और लैग-फ्री ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें क्वाड माइक सेटअप दिया गया है, जो एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आता है, जो शोर वाले वातावरण में भी कॉलिंग के दौरान क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, जो स्टेबल कनेक्शन बनाए रखता है। ईयरबड्स यूनिक सिलिकॉन केस के साथ आते हैं और इन्हें चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 120 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

JukeBox 27 Speaker

JukeBox 27 Speaker

जूकबॉक्स 27 स्पीकर में 6W का साउंड आउटपुट मिलता है, जिसे रिच और इमर्सिव साउंड देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फंक्शन का सपोर्ट मिलता है, यानी साउंड आउटपुट को बढ़ाने के लिए एक से ज्यादा जूकबॉक्स स्पीकर को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। स्पीकर में RGB लाइट्स भी हैं जो म्यूजिक की बीट्स के साथ सिंक हो जाती हैं। ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें लेदर हैंगिंग बेल्ट मिलता है, जिससे इसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 6 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इसमें FM, TF कार्ड, AUX इनपुट और ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं।

PowerBox 11 Pro Powerbank

PowerBox 11 Pro Powerbank

पावरबॉक्स 11 प्रो पावरबैंक उन लोगों के लिए है, जिन्हें चलते-फिरते अपने गैजेट्स चार्ज रखने के लिए तेज और भरोसेमंद चार्जिंग सॉल्यूशन की जरूरत है। PD + QC 22.5W आउटपुट के साथ, यह पावरबैंक कई डिवाइस के लिए अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। यह 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यूएसबी आउटपुट और टाइप-सी इनपुट/आउटपुट फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं, जिससे आप अलग-अलग डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पिक्सेल फोन में आया Android 15, मिलेंगे प्राइवेट स्पेस समेत कई काम के फीचर्स

Rover 46 Neckband

Rover 46 Neckband

रोवर 46 नेकबैंड उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कंफर्ट के साथ-साथ हाई परफॉर्मेंस ऑडियो दोनों चाहते हैं। मैग्नेटिक ऑन/ऑफ कंट्रोल के साथ, नेकबैंड एक आसान यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह 100 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करता है। स्पष्ट कॉल और कम लैटेंसी गेमिंग मोड के लिए ENC तकनीक से लैस यह नेकबैंक बातचीत और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए एक ऑप्टिमाइज साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट के साथ यूएसबी पोर्ट भी मिलता है।

इतनी है अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत

कंपना का कहना है कि ये प्रोडक्ट्स देशभर के मोबाइल एक्सेसरीज स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। नीचे देखें अलग-अलग डिवाइस की इंट्रोडक्टरी कीमतें:

- CoolPods 55 TWS ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये है।

- JukeBox 27 पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 999 रुपये है।

- PowerBox 11 Pro पावरबैंक की कीमत 1499 रुपये है।

- Rover 46 नेकबैंड की कीमत 799 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें