100 घंटे तक के प्लेटाइम वाले नए हेडसेट और नेकबैंड, मिलेगा जबर्दस्त साउंड, कीमत भी कम
Lyne ने इंडियन मार्केट में दो नए वियरेबल्स- Hydro 6 और Rover 24 को लॉन्च किया है। कंपनी के नए ऑडियो प्रोडक्ट 100 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आते हैं। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड क्वॉलिटी भी मिलेगी। इनकी कीमत भी कम है।
Lyne ने इंडियन मार्केट में दो नए वियरेबल्स- Hydro 6 और Rover 24 को लॉन्च किया है। हाइड्रो 6 एक गेमिंग वायरलेस हेडसेट है और इसकी कीमत 2899 रुपये है। वहीं, रोवर 24 एक वायरलेस नेकबैंड है और कंपनी ने इसकी कीमत 1699 रुपये रखी है। ये प्रोडक्ट सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। कंपनी जल्द ही इन्हें अमेजन इंडिया और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Lyneoriginals.com पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराने वाली है। इनमें दमदार साउंड के साथ 100 घंटे तक का प्लेटाइम दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
हाइड्रो 6 गेमिंग वायरलेस हेडसेट्स
LYNE Hydro 6 एक जबर्दस्त गेमिंग वायरलेस हेडसेट है। दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए इनमें 40mm के डाइनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं। ये डीप बेस और क्रिस्प ट्रेबल ऑफर करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। ये इयरबड्स 10 मीटर की दूरी तक लैग-फ्री कनेक्टिविटी देता है। हाइड्रो 6 को पूरे दिन आराम से यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमें स्वेट रेजिस्टेंट, सॉफ्ट ईयर कुशन और लाइटवेट ओवर-ईयर डिजाइन का यूज किया गया है। इसमें आपको बिल्ट-इन FM रेडियो, MP3 प्लेयर और TF कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। इसकी बैटरी 400mAh की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 100 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू आता है।
रोवर 24 वायरलेस नेकबैंड
रोवर 24 लाइटवेट और काफी अट्रैक्टिव वायरलेस नेकबैंड है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस नेकबैंड में 11mm के ड्राइवर्स दे रही है। इसमें भी आपको जबर्दस्त बेस और ट्रेबल मिलेगा। म्यूजिक सुनने के साथ यह कॉलिंग के लिए भी एक शानदार ऐक्सेसरी है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें ब्लूटूथ 5.3 दे रही है। हल्के ABS मार्टेरिला से डिजाइन किया गया यह नेकबैंड बेहद कम्फर्टेबल है।
रोवर 24 में कॉलिंग के दौरान बेस्ट वॉइस क्वालिटी मिलेग इसके लिए इसमें बिल्ट-इन HD माइक्रोफोन ऑफर किया जा रहा है। नेकबैंड में दी गई बैटरी 130mAh की है। एक बार चार्ज होने पर यह 35 घंटे तक चल जाती है। इसका स्टैंडबाय टाइम 450 घंटे तक का है। इसको फुल चार्ज होने में 2 घंटे से कम का समय लगता है। यह ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।