Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus brings 50w magnetic charger ahead of oneplus 13 launch will also charge iphones

OnePlus लाया कमाल का वायरलेस चार्जर, मिलेगी 50W की चार्जिंग, iPhone को भी करेगा चार्ज

वनप्लस ने अपने मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर- OnePlus Magnetic Turbine से पर्दा उठाया है। यह 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस चार्जर से आईफोन्स को भी चार्ज किया जा सकता है। चार्जर में हीट मैनेजमेंट के लिए कई जबर्दस्त फीचर दिए हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस का नया फोन लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 13 है। यह फोन 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13 को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी ने अपने नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर से पर्दा उठाया है। इस वायरलेस चार्जर का नाम- OnePlus Magnetic Turbine है। यह चार्जर 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है। खास बात है कि यह चार्जर iPhone को भी चार्ज करेगा।

यूज के दौरान हीट को मैनेज करने के लिए इस हाई-परफॉर्मेंस चार्जर में कंपनी बिल्ट-इन फैन दे रही है। वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट ली जी के अनुसार यह थर्मल इशू को मैनेज करते हुए मैग्नेटिक चार्जिंग में सबसे ज्यादा वॉटेज देने वाला चार्जर है। कूलिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें सेंट्रीफ्यूगल फैन कोर, TEC कूलिंग, हीट डिसिपेशन फिन्स, सिलिकॉन पैड और इफेक्टिव हीट मैनेजमेंट के लिए ऐल्युमिनियम शीट भी दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 13 स्मार्टफोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है वनप्लस 13
कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- वाइट डॉन विद सिल्क ग्लास, ब्लू मूमेंट विद बेबीस्किन टेक्सचर और सीक्रेट विद इबोनी वुड ग्रेन ग्लास में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का साइज 6.82 इंच का हो सकता है। यह 2K डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, ₹5499 में खरीदें पोको का फोन, सैमसंग केवल ₹6499 का

कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज लॉन्च कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें