कहीं लीक तो नहीं हो गया है आपका पासवर्ड? फौरन पता करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक
बीते दिनों डाटा लीक के कई मामले सामने आए हैं और कई यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ, तो कई टूल्स की मदद ली जा सकती है।
डिजिटल दौर में पासवर्ड्स किसी ताले की चाभी की तरह काम करते हैं और ऐसे में उनका लीक या असुरक्षित होना, कहीं ज्यादा जरूरी हो जाता है। हाल ही में डाटा लीक से जुड़े कई मामले सामने आए हैं और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से लेकर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल तक के यूजर्स डाटा लीक का शिकार हुए हैं। ऐसे में चेक करना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ। हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।
Have I Been Pwned (HIBP) वेबसाइट का करें यूज
HIBP एक फ्री सेवा है, जो आपको यह चेक करने की अनुमति देती है कि आपका ईमेल एड्रेस या यूजरनेम किसी डाटा लीक का शिकार हुआ है या नहीं। HIBP वेबसाइट पर जाएं और अपना ईमेल एड्रेस लिखें। अगर आपका ईमेल एड्रेस किसी लीक में दिखा है, तो आपको पता चल जाएगा और आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
Google Chrome में Saved Passwords फीचर यूज करें
अगर आप Google Chrome वेब ब्राउजर यूज करते हैं, तो आप Saved Passwords सुविधा का उपयोग करके यह देख सकते हैं कि आपके कौन से पासवर्ड लीक हुए हैं। Chrome ओपेन करें और मेन्यू से Settings पर जाएं। अब Advanced पर क्लिक करें और फिर Passwords पर जाएं। Saved Passwords सेक्शन में Compromised Passwords पर क्लिक करें। Chrome आपको उन पासवर्ड की लिस्ट दिखाएगा, जो लीक्स का हिस्सा बने हैं।
पासवर्ड मैनेजर टूल की मदद लें
आप पासवर्ड मैनेजर ऐप या फिर सॉफ्टवेयर में आपके सभी पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं। कई पासवर्ड मैनेजर ऐप्स में यह विकल्प मिल जाता है, जो आपको यह चेक करने में मदद करता हैं कि आपके पासवर्ड लीक हुए हैं या नहीं। आप पासवर्ड्स की स्थिति चेक करने के बाद उन्हें चेंज कर सकते हैं।
ध्यान रहे, आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर यूज करना चाहिए जो लॉगिन के वक्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) या अप्रूवल नोटिफिकेशन भेजता है। इसके अलावा समय-समय पर अपने अकाउंट्स का पासवर्ड बदलते रहें। पासवर्ड सेट करते वक्त स्पेशल कैरेक्टर्स और नंबर भी इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।