Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to check if your password has been leaked or compromised Follow these easy steps

कहीं लीक तो नहीं हो गया है आपका पासवर्ड? फौरन पता करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक

बीते दिनों डाटा लीक के कई मामले सामने आए हैं और कई यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ, तो कई टूल्स की मदद ली जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 10 July 2024 06:26 PM
share Share

डिजिटल दौर में पासवर्ड्स किसी ताले की चाभी की तरह काम करते हैं और ऐसे में उनका लीक या असुरक्षित होना, कहीं ज्यादा जरूरी हो जाता है। हाल ही में डाटा लीक से जुड़े कई मामले सामने आए हैं और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से लेकर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल तक के यूजर्स डाटा लीक का शिकार हुए हैं। ऐसे में चेक करना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ। हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Have I Been Pwned (HIBP) वेबसाइट का करें यूज

HIBP एक फ्री सेवा है, जो आपको यह चेक करने की अनुमति देती है कि आपका ईमेल एड्रेस या यूजरनेम किसी डाटा लीक का शिकार हुआ है या नहीं। HIBP वेबसाइट पर जाएं और अपना ईमेल एड्रेस लिखें। अगर आपका ईमेल एड्रेस किसी लीक में दिखा है, तो आपको पता चल जाएगा और आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फटाफट खत्म हो जाता है आपका डेली डाटा? ये टिप्स आजमाओ और टेंशन-फ्री हो जाओ

Google Chrome में Saved Passwords फीचर यूज करें

अगर आप Google Chrome वेब ब्राउजर यूज करते हैं, तो आप Saved Passwords सुविधा का उपयोग करके यह देख सकते हैं कि आपके कौन से पासवर्ड लीक हुए हैं। Chrome ओपेन करें और मेन्यू से Settings पर जाएं। अब Advanced पर क्लिक करें और फिर Passwords पर जाएं। Saved Passwords सेक्शन में Compromised Passwords पर क्लिक करें। Chrome आपको उन पासवर्ड की लिस्ट दिखाएगा, जो लीक्स का हिस्सा बने हैं।

पासवर्ड मैनेजर टूल की मदद लें

आप पासवर्ड मैनेजर ऐप या फिर सॉफ्टवेयर में आपके सभी पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं। कई पासवर्ड मैनेजर ऐप्स में यह विकल्प मिल जाता है, जो आपको यह चेक करने में मदद करता हैं कि आपके पासवर्ड लीक हुए हैं या नहीं। आप पासवर्ड्स की स्थिति चेक करने के बाद उन्हें चेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp खुद एडिट कर देगा आपकी फोटो, कमाल करने जा रहा है Meta AI फीचर

ध्यान रहे, आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर यूज करना चाहिए जो लॉगिन के वक्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) या अप्रूवल नोटिफिकेशन भेजता है। इसके अलावा समय-समय पर अपने अकाउंट्स का पासवर्ड बदलते रहें। पासवर्ड सेट करते वक्त स्पेशल कैरेक्टर्स और नंबर भी इस्तेमाल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें