Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo xiaoxin pro 16 2024 laptop launchec check details

32GB रैम वाला लाइटवेट लैपटॉप लाया लेनोवो, इसमें 16 इंच डिस्प्ले भी, इतनी है कीमत

अपने दमदार लैपटॉप के लिए पॉपुलर ब्रांड लेनोवो ने हैवी फीचर्स वाला एक और धांसू लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Lenovo Xiaoxin Pro 16 2024 की। कंपनी ने इसे चीनी बाजार में उतारा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

अपने दमदार लैपटॉप के लिए पॉपुलर ब्रांड लेनोवो ने हैवी फीचर्स वाला एक और धांसू लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Lenovo Xiaoxin Pro 16 2024 की। कंपनी ने इसे चीनी बाजार में उतारा है। बता दें कि लेनोवो ने चीन में मार्च के अंत में इंटेल कोर अल्ट्रा 9-185H के साथ ज़ियाओक्सिन प्रो 16 2024 लैपटॉप लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस 16 इंच लैपटॉप का कोर अल्ट्रा 5-125H वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें 6GB GDDR6 मेमोरी के साथ डेडिकेटेड RTX 4050 ग्राफिक्स हैं। नए लैपटॉप की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। तो आइए जानते हैं नया लैपटॉप हमें क्या-क्या ऑफर कर रहा है...

32GB रैम और स्टोरेज भी ढेर सारा

यह कोर अल्ट्रा 5-125H 14 कोर और 18 थ्रेड से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप 4.5 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम टर्बो फ्रीक्वेंसी तक पहुंचता है। इस चिप को 32GB LPDDR5x-7467 मेमोरी और 1TB PCIe एसएसडी के साथ जोड़ा गया है। डेडिकेटेड ग्राफिक्स के साथ, यह लैपटॉप 115 वॉट की परफॉर्मेंस रिलीज तक पहुंचता है, और इसे संभव बनाने के लिए इसमें डुअल-फैन डुअल-3D कम्पोजिट हीट पाइप कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, उसने ज्यादा एफिशियंट कूलिंग के लिए, लैपटॉप में एक इंटरनल ब्लोइंग डक्ट डिजाइन दिया है।

कंपनी का कहना है कि आप अपने वर्कफ्लो के हिसाब से परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशियंस मोड के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। एनर्ली सेविंग मोड में, फैन का शोर 25dBA या उससे भी कम रहता है। लैपटॉप को पावर देने के लिए, इसमें 4-सेल 84Wh बैटरी पैक है और यह 170W GaN पावर एडाप्टर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:16GB रैम वाला स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप लाया HP, इसमें AI फीचर्स भी; कीमत भी कमाल
Lenovo Xiaoxin Pro 16 2024

बड़ा डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट स्विचिंग फीचर भी

लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले है, जो 2.5K (2560x1600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 91.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और आंखों की सुरक्षा के लिए डबल राइन आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और यह एक एंटी-ग्लेयर फिनिश से लैस है। जब आपको हाई रिफ्रेश रेट की जरूरत नहीं है, तो लैपटॉप आपको बैटरी को प्रिजर्व करने में मदद करने के लिए Fn+R के साथ वन-क्लिक रिफ्रेश रेट स्विचिंग प्रदान करता है।

नए लैपटॉप हल्का है और इसका का वजन लगभग 1.94 किलोग्राम है और यह केवल 17.5 मिमी मोटा है। इसमें थंडरबोल्ट 4, यूसबी टाइप-सी, दो यूएसबी टाइप-ए, एसडी कार्ड स्लॉट, चार्जिंग के लिए 170W लेनोवो स्क्वायर पोर्ट जैसे पोर्ट ऑप्शन मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता

नए Lenovo Xiaoxin Pro 16 2024 डेडिकेटेड ग्राफिक्स वर्जन चीन में लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 7,999 युआन (करीब 92,000 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें