Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hp launched thin and light elitebook 635 aero g11 laptop at this price

16GB रैम वाला स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप लाया HP, इसमें AI फीचर्स भी; कीमत भी कमाल

एचपी ने अपना पतला और हल्का EliteBook 635 Aero G11 नोटबुक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह 'अल्ट्रा-पोर्टेबल' लैपटॉप दो अलग-अलग प्रोसेसर AMD Ryzen 5 8640U और Ryzen 7 8840U CPU में आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 April 2024 12:58 PM
share Share

एचपी ने अपना पतला और हल्का EliteBook 635 Aero G11 नोटबुक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह 'अल्ट्रा-पोर्टेबल' लैपटॉप दो अलग-अलग प्रोसेसर AMD Ryzen 5 8640U और Ryzen 7 8840U CPU में आता है। इस नोटबुक की सबसे बड़ी खासियत इसके दमदार स्पेसिफिकेशन हैं, जो 15.1 मिमी बॉडी में पैक किए गए हैं। इस लैपटॉप का वजन मात्र 1 किलोग्राम है। बता दें कि कंपनी ने इस लैपटॉप को जापान में लॉन्च किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं कि एचपी के इस पतले और हल्के लैपटॉप में हमें क्या-क्या मिलता है…

HP EliteBook 635 Aero G11 laptop

डिस्प्ले और कैमरा भी दमदार

लैपटॉप में 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 13.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले अधिकतम 400 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। लैपटॉप विंडोज 11 प्रो से लैस है। इसमें स्लाइडिंग प्राइवेसी कवर के साथ वीडियो कॉल करने के लिए 5 मेगापिक्सेल का वेबकैम है। इसके अलावा, इसमें विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ एक इंफ्रारेड कैमरा से भी है, जिससे आप अंधेरे में भी लैपटॉप को अनलॉक कर सकते हैं।

यह लैपटॉप 16GB LPDDR5 रैम और 512GB M.2 SSD स्टोरेज से लैस है। बैटरी को 1000 चार्ज/डिस्चार्ज साइकिल के लिए रेट किया गया है लेकिन कंपनी ने इसकी बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:₹399 में कॉलिंग, DTH और ब्रॉडबैंड सबकुछ, ढूंढ निकाला एयरटेल का सबसे यूनिक प्लान

लैपटॉप में AI फीचर्स भी

HP EliteBook 635 Aero G11 laptop

यह लैपटॉप "विंडोज स्टूडियो इफेक्ट" प्रदान करता है, जो वेब कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके दिखने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए AMD Ryzen AI का उपयोग करता है। यह बैकग्राउंड को धुंधला कर सकता है। इसके अलावा, आप कॉल के दौरान कैमरे को देखने के बजाय स्क्रीन को देखते हैं, जो डायरेक्ट आई कॉन्टैक्ट को रोकता है। यह डिवाइस AI का उपयोग करके आपकी आईसाइट की लाइन को सही कर सकता है।

कीमत और उपलब्धता

HP EliteBook 635 Aero G11 जापान के लिए एक्सक्सूलिव है और कंपनी इस पीसी को देश के बाहर लॉन्च नहीं करेगी। यह 26 अप्रैल से उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 274,780 येन (यानी डेढ लाख रुपये के करीब) है।

हालांकि, यदि आप जापान से बार रहते हैं और इस तरह का हल्का पीसी चाहते हैं, तो आप Dell XPS 13 2024 के बारे में विचार कर सकते हैं। यह इंटेल के नए मेट्योर लेक सीरीज प्रोसेसर, कोर अल्ट्रा 7 से लैस है और एक हाई रिजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन प्रदान करता है और इसका वजन लगभग 1.17 किलोग्राम से 1.19 किलोग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें