Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lenovo laptop with Intel i5 chipset and windows 11 OS in just 13999 rupees get these refurbished models

महज ₹13,999 में Intel i5 प्रोसेसर और Windows 11 वाला Lenovo लैपटॉप, रिफर्बिश्ड मॉडल्स पर बंपर छूट

लोकप्रिय लैपटॉप ब्रैंड Lenovo के दमदार लैपटॉप ग्राहकों को केवल 13,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। बड़ी छूट का फायदा रिफर्बिश्ड मॉडल्स पर मिल रहा है और हम टॉप डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानMon, 8 July 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपको लगता है कि पावरफुल Intel i5 प्रोसेसर और Windows 11 वाला ब्रैंडेड लैपटॉप खरीदने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे तो हम आपको गलत साबित करने आए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर आप Lenovo का Intel Core i5 प्रोसेसर वाला ThinkPad मॉडल मात्र 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह खास छूट रिफर्बिश्ड मॉडल पर मिल रही है।

अमेजन पर एक डेडिकेटेड सेक्शन से ग्राहकों को रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स खरीदने का विकल्प मिलता है और यहां जबरदस्त डील Lenovo ThinkPad लैपटॉप पर मिल रही है। इस मॉडल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Intel i5 6th जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है और Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसी लाइनअप का 8GB रैम और Windows 10 Pro वाला वेरियंट भी बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से भी सस्ते में मिलने लगा HP लैपटॉप, इस डील ने हर किसी को किया हैरान

Lenovo ThinkPad 5th Gen Intel Core i5

लेनोवो के थिंकपैड लाइनअप के लैपटॉप कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। इस लैपटॉप में Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलता है। Windows 10 Pro के अलावा इस लैपटॉप में MS Office प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप को यूजर्स Windows 11 पर अपग्रेड भी कर सकते हैं।

रिफर्बिश्ड मॉडल को अमेजन से ग्राहक बंपर छूट के बाद केवल 13,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इसे नो-कॉस्ट EMI पर ऑर्डर करने का विकल्प भी मिल रहा है।

 

 

Lenovo Laptop
ये भी पढ़ें:AI वाले Asus लैपटॉप की बुकिंग शुरू, खरीदने पर मिलेंगे 21,389 रुपये के बेनिफिट्स

Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5

परफॉर्मेंस के मामले में और भी दमदार लैपटॉप चाहिए तो इसमें 6th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MS Office प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। यह लैपटॉप भी 14 इंच डिस्प्ले के साथ प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है।

प्रीमियम फीचर्स वाले इस रिफर्बिश्ड मॉडल को ग्राहक केवल 16,589 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे भी नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।

नोट: रिफर्बिश्ड डिवाइसेज ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जो यूजर्स बायर को किसी छोटी-मोटी खराबी या पसंद ना आने पर वापस कर देते हैं। इन्हें बायर वापस ले लेता है और रिपेयर के बाद नया जैसा बनाकर बेचा जाता है। ऐसे ज्यादातर प्रोडक्ट्स सीमित समय की वारंटी भी ऑफर करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें