Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy HP laptop under 10000 rupees after discounts and offers the deal you can not miss

₹10 हजार से भी सस्ते में मिलने लगा HP लैपटॉप, इस डील ने हर किसी को किया हैरान

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को HP लैपटॉप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। यह डिस्काउंट HP Chromebook (2024) पर दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 08:20 PM
share Share

नया लैपटॉप खरीदना है लेकिन बजट 10 हजार रुपये भी नहीं है तो खुद को समझाने की जरूरत नहीं है। मजे की बात यह है कि आप 35 हजार रुपये के करीब MRP वाला HP का लैपटॉप 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। खास डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को HP Chromebook (2024) पर मिल रहा है और यह दमदार फीचर्स के अलावा कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है।

अगर आपकी जरूरतें हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले लैपटॉप की नहीं हैं तो क्रोमबुक खरीदना बेहतर विकल्प होगा। यह ChromeOS पर आधारित लैपटॉप होता है और इसमें ढेरों ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर नोट्स लेने जैसे काम क्रोमबुक पर आसानी से किए जा सकते हैं। खासकर किसी बजट स्मार्टफोन जितनी कीमत में लैपटॉप मिलना, बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा; आज आखिरी मौका

मिल रहा है इन ऑफर्स का फायदा

HP Chromebook (2024) की ओरिजनल कीमत तो Flipkart पर 34,554 रुपये दिखाई गई है लेकिन इसे छूट के बाद 10,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 1500 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। बैंक डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रह जाएगी।

ऐसे हैं HP Chromebook के फीचर्स

लैपटॉप में 11.6 इंच का HD IPS डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 220nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में MediaTek MT8183 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4X रैम और eMMC 32GB स्टोरेज मिल जाता है। इसके अलावा MediaTek Integrated ARM Mali G72 MP3 Graphics ग्राफिक्स प्रोसेसर मिल जाता है। यह Chrome OS पर काम करता है।

 

ये भी पढ़ें:OnePlus 12 पर पूरे 7000 रुपये की गजब छूट, 16GB रैम और कैमरा सबसे प्रीमियम

लैपटॉप में 720p HD कैमरा और बिल्ट-इन माइक दिया गया है और इसका कीबोर्ड स्प्लिट रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है। सालभर की वारंटी के साथ आने वाले इस डिवाइस का वजन 1.34 किलोग्राम है और इसमें चार USB पोर्ट्स दिए गए हैं। लैपटॉप इंडिगो ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें