8 से 9 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये शानदार LED TV, मिलेगा प्रीमियम फ्रेमलेस डिजाइन, साउंड भी धांसू
यहां हम आपको तीन शानदार टीवी के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 8 हजार से 9 हजार रुपये के बीच है। इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड और बेजल-लेस डिजाइन देखने को मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में इन्फीनिक्स, टीसीएल और थॉमसन का टीवी शामिल है।
8 से 9 हजार रुपये से बीच में बेस्ट-इन-क्लास फीचर वाले LED Smart TV की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको तीन शानदार टीवी के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 8 हजार से 9 हजार रुपये के बीच है। इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड और बेजल-लेस डिजाइन देखने को मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में इन्फीनिक्स, टीसीएल और थॉमसन का टीवी शामिल है। तो आइए जानते हैं इन्हीं टीवी के बारे में।
1- Infinix 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition (32Y1S /32Y1A)
इन्फिनिक्स का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये का मिल रहा है। टीवी के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 16 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर किया जा रहा है। ट्रू बेजल-लेस फ्रेम वाला यह टीवी Linux OS पर काम करता है। टीवी का ब्राइटनेस लेवल 250 निट्स तक का है। क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाई, 2 HDMI और 1 USB पोर्ट दिया गया है।
2- TCL L4B 79.97 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV 2024 Edition (32L4B)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 8,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। टीवी में कंपनी HDR10 के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह टीवी शानदार मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 16 वॉट का ऑडियो मिलेगा। डॉल्बी ऑडियो टीवी की साउंड क्वॉलिटी को और जबर्दस्त बना देता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में दो HDMI, एक USB 2.0 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है।
3-Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (32Alpha007BL)
आप इस टीवी को 8,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। यह सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। टीवी क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसमें आपको बिल्ट-इन वाई-फाई और मिराकास्ट भी मिलेगा। टीवी का बेजल-लेस डिजाइन इसके लुक को और जबर्दस्त बनाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।