Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 3 smartphones offering 200mp main camera and up to 50mp selfie camera

200MP कैमरा वाले तीन जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP तक का फ्रंट कैमरा, लिस्ट में सैमसंग भी

अगर आप 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद तीन शानदार फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

जबर्दस्त कैमरा स्पेसिफिकेशन वाले फोन की तलाश रहे हैं, तो 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर ऑफर करने वाले फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा वाले तीन शानदार फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। बेहतरीन कैमरा सेटअप के अलावा इन फोन में पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले भी दिया गया है। 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले फोन्स की इस लिस्ट में ऑनर, रेडमी और सैमसंग के डिवाइस शामिल हैं।

ऑनर 90

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 37,999 रुपये है। इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। कंपनी इस फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.7 इंच का क्वॉड-कर्व्ड फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलेगा।

रेडमी नोट 13 प्रो

फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया18,300 रुपये का मिल रहा है। रेडमी का यह शानदार फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है इसके अलावा फोन के रियर में कंपनी एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रेडमी के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:iPhone 16, 16 प्लस पर तगड़ी डील, आईफोन 15 को भी सस्ते में खरीदने का मौका

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G

12जीबी और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,31,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक 50 मेगापिक्सल, एक 12 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का भी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले 6.8 इंच का है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें