Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava o3 pro smartphone featuring 50mp camera launched at just rupees 6999

50MP कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला नया स्मार्टफोन, कीमत मात्र 6999 रुपये

लावा O3 प्रो की मार्केट में एंट्री हो गई है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इस फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

लावा इंडियन मार्केट में अपने नए एंट्री लेवल फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Lava O3 Pro है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी वाइट और ग्लॉसी पर्पल में आता है। सेल के लिए यह अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हो गया है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं लावा के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

लावा O3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 4जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन 4जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौरपर इसमें Unisoc T606 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन सेगमेंट के बेस्ट डिवाइसेज में से एक है। इसे 200K+ का AnTuTu स्कोर मिला है।

Photo: 91 MObiles
ये भी पढ़ें:वीवो X200 सीरीज की कीमत हुई लीक, 12 दिसबंर को लॉन्च होंगे दो नए फोन

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर पैनल पर दो और कैमरे मौजूद हैं। हालांकि, इनकी डीटेल को कंपनी ने फिलहाल शेयर नहीं किया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे ऑप्शन दिए हए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें