लॉन्च से पहले सामने आई Vivo X200 सीरीज के फोन्स की कीमत, 12 दिसंबर को भारत में करेंगे एंट्री
वीवो X200 सीरीज के फोन 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले है। लॉन्च से पहले इस टिपस्टर ने इन फोन की कीमतों का खुलासा कर दिया है। लीक कीमतों के अनुसार X200 सीरीज के डिवाइस X100 से थोड़े महंगे होंगे।
Vivo X200 सीरीज के फोन भारत में कल यानी 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज में कंपनी इंडियन यूजर्स को दो नए फोन- Vivo X200 और X200 प्रो ऑफर करने वाली है। इसी बीच फोन्स के लॉन्च होने से पहले एक टिपस्टर अभिषेक यादव ने इन फोन की कीमतों को लीक कर दिया है। बताई गई कीमतों से यह कहा जा रहा है कि X200 सीरीज के फोन X100 सीरीज से महंगे होंगे। टिपस्टर के अनुसार वीवो X200 दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी में आएगा। फोन के 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये और 16जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये होगी।
वहीं, 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले X200 प्रो की कीमत 94,999 रुपये होगी। वीवो X100 की बात करें, तो इस फोन को कंपनी ने 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। X100 प्रो की बात करें, तो इसका लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये था। वीवो X200 सीरीज के फोन 12 दिसबंर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। इनकी सेल 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। कंपनी के ये फोन 200 मेगापिक्सल तक के टेलिफोटो सेंसर के साथ आएंगे। आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो X200 में कंपनी 6.67 इंच और X200 प्रो में 6.78 इंच काडिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर X200 में आपको डाइमेंसिटी 9400 और प्रो वेरिएंट में 9300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए X200 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है।
Vivo X200 सीरीज के फोन भारत में कल यानी 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज में कंपनी इंडियन यूजर्स को दो नए फोन- Vivo X200 और X200 प्रो ऑफर करने वाली है। इसी बीच फोन्स के लॉन्च होने से पहले एक टिपस्टर अभिषेक यादव ने इन फोन की कीमतों को लीक कर दिया है। बताई गई कीमतों से यह कहा जा रहा है कि X200 सीरीज के फोन X100 सीरीज से महंगे होंगे। टिपस्टर के अनुसार वीवो X200 दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी में आएगा। फोन के 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये और 16जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये होगी।
वहीं, 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले X200 प्रो की कीमत 94,999 रुपये होगी। वीवो X100 की बात करें, तो इस फोन को कंपनी ने 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। X100 प्रो की बात करें, तो इसका लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये था। वीवो X200 सीरीज के फोन 12 दिसबंर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। इनकी सेल 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। कंपनी के ये फोन 200 मेगापिक्सल तक के टेलिफोटो सेंसर के साथ आएंगे। आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो X200 में कंपनी 6.67 इंच और X200 प्रो में 6.78 इंच काडिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर X200 में आपको डाइमेंसिटी 9400 और प्रो वेरिएंट में 9300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए X200 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है।|#+|
X200 प्रो की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस और 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस के साथ एक 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलिफोटो लेंस ऑफर कर करने वाली है। यह फोन V3+ इमेजिंग प्रोसेसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो X200 में कंपनी 5800mAh और X200 प्रो में 6000mAh की बैटरी देने वाली है। दोनों फोन में कंपनी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।