सामने आई Lava Agni 3 5G की लॉन्च डेट और तस्वीर, बैक पैनल पर मिलेगी छोटी स्क्रीन
Lava Agni 3 5G भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसे 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एक छोटी सी स्क्रीन भी होगी।
Lava का नया फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Lava Agni 3 5G की। इसे पिछले साल के Lava Agni 2 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक अग्नि 3 5G को भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लावा पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को टीज कर रहा है। हालांकि अभी तक कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
Lava Agni 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)
लॉन्च से पहले, Lava Agni 3 की लाइव तस्वीर सामने आई है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक्स पर इसकी तस्वीर को शेयर किया है। इमेज में फोन के बैक पैनल को पर कर्व्ड किनारों के साथ देखा जा सकता है। इमेज में फोन का कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है, जिसमें दो कैमरे दिखाई दे रहे हैं।
टिप्स्टर का दावा है कि फोन में iPhones के एक्शन बटन की तरह ही एक कस्टमाइजेबल बटन भी होगा। यानी, यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इस बटन को खास टास्क दे सकेंगे। टिप्स्टर का यह भी कहना है कि फोन में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले हो सकता है जो Xiaomi 11 Ultra की याद दिलाता है।
इसके लिए एक अन्य एक्स टिप्स्टर ने कहा कि साइज के हिसाब से, रियर डिस्प्ले "छोटा" है। इसलिए हमें उम्मीद है कि यह क्विक एक्सेस कंट्रोल जैसे कुछ बेसिक फंक्शन प्रदान करेगा। अब यह देखना होगा कि लावा इसे कैसे यूज करता है। टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि यह सेगमेंट का पहला फोन होगा जो डाइमेंसिटी 7300X चिप के साथ आएगा।
इसके अलावा, फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें लावा अग्नि 2 के समान 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिप से लैस होगा, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज होगा। लावा का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस स्टॉक एंड्रॉयड के करीब है, और अग्नि 3 एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च हो सकता है।
भारत में इतनी होगी कीमत
फोन की अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपये है, जो इसे भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन सेगमेंट में से एक बनाती है। यह वनप्लस नॉर्ड सीई 4, वीवो टी3 प्रो और नथिंग फोन (2ए) जैसे मॉडलों के साथ मुकाबला करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।