Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor new toughest smartphone tipped to launch soon

अपना सबसे मजबूत फोन ला रहा ऑनर, जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

मजबूत और रफ एंड टफ बॉडी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो ऑनर का अपकमिंग फोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। ऑनर ने मलेशिया में एक अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 10:56 AM
share Share

मजबूत और रफ एंड टफ बॉडी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो ऑनर का अपकमिंग फोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। ऑनर ने मलेशिया में एक अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है। कथित फोन को "सबसे मजबूत" बताया गया है, जो हिंट देता है कि यह बाजार में मौजूद Honor X9 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। हालांकि फोन के बारे में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने 'C' अक्षर को टीज किया जो इसके नाम का हिस्सा हो सकता है। बता दें कि, ऑनर X9b को फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था, जो अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले तकनीक से लैस है जिसे 1.2 गुना तक गिरने वाले प्रभाव को झेलने के लिए डिजाइन किया गया था।

honor x9chonor x9c

जल्द लॉन्च होगा Honor X9c

ऑनर मलेशिया के अनुसार, इसका कथित 'सबसे मजबूत' स्मार्टफोन शुरुआत में बीटा एक्सपीरियंसर प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध होगा। टीज से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन का नाम Honor X9c हो सकता है।

हालांकि कंपनी ने यह तो बता दिया है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन ऑनर ने इसकी सटीक लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह Honor X9b के फीचर्स पर बेस्ड होगा। चलिए एक नजर डालते हैं मौजूदा Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स पर…

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹20,000 से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस भी

Honor X9b के बेसिक स्पेसिफिकेशन

ऑनर X9b में 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसका रिजॉल्यूशन 1200x2652 पिक्सेल है। इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 1.5 मीटर तक ड्रॉप रेजिस्टेंट है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

फोन में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसे दो कलर्स मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें