Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Latest samsung smartphone with 15000 rupees discount can be your best deal on amazon

Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 15 हजार रुपये की सीधी छूट, लिमिटेड टाइम डील

टेक कंपनी सैमसंग की ओर से बीते दिनों लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold6 5G लॉन्च किया गया है और इसपर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से इसपर 15000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और बीते दिनों टैबलेट साइज डिस्प्ले के साथ आने वाला Samsung Galaxy Z Fold6 5G लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है और दो डिस्प्ले मिलते हैं। फोन का प्राइमरी डिस्प्ले ओपेन होने के बाद किसी टैबलेट के साइज का हो जाता है और बड़ी स्क्रीन पर ऐप्स ऐक्सेस की जा सकती हैं।

सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन को S-पेन का सपोर्ट दिया है, यानी कि ना सिर्फ इसका डिस्प्ले फोल्ड होता है बल्कि इसपर नोट्स पेन की मदद से लिखे जा सकते हैं। S-पेन के साथ इसपर नेविगेशन भी आसान हो जाता है। इसमें Galaxy AI का सपोर्ट तो मिलता ही है, साथ ही बड़ी स्क्रीन पर 'सर्कल टू सर्च' विकल्प मिल जाता है। इस फोन में पांच कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं, जिनमें 4MP अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स को झटका, कंपनी ने ब्लॉक किया थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड का विकल्प

हजारों की छूट पर खरीद सकते हैं फोन

Samsung Galaxy Z Fold6 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 164,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन के लिए HDFC Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 15,000 रुपये और वहीं HDFC Bank Debit Card से भुगतान करने पर 8000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले इसपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

सैमसंग का प्रीमियम फोल्डेबल फोन ब्लू, मिंट, नेवी, सिल्वर शैडो और पिंक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Apple iPhone में मिलेगा Samsung का कैमरा, क्या आपको पता चली अंदर की बात?

Galaxy Z Fold6 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए डिवाइस में 7.6 इंच का फोल्डेबल डायनमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही बाहर 6.3 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1.1 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और S-पेन का सपोर्ट मिल जाता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 10MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में बाहर 10MP मेन सेल्फी कैमरा और फोन ओपेन करने पर 4MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। फोन की 4400mAh क्षमता वाली बैटरी को 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें