Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़latest 5G smartphone offering amazing value under 10000 rupees check deal on Realme C63 5G

₹10 हजार से कम में लेटेस्ट 5G फोन, बेहतरीन वैल्यू के साथ धाकड़ फीचर्स का मजा

ग्राहकों को बीते दिनों लॉन्च हुआ रियलमी का बजट फोन Realme C63 5G बेहद अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है। इस फोन को 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 07:55 PM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड ने भारत में एक के बाद एक धाकड़ डिवाइसेज लाने की होड़ शुरू की है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। उदाहरण के लिए, पहले 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम से कम 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब 10 हजार रुपये से कम कीमत पर भी ढेरों 5G फोन्स में से चुनने का मौका मिल रहा है। इस लिस्ट में लेटेस्ट मॉडल Realme C63 5G शामिल हुआ है।

चाइनीज टेक ब्रैंड ने बीते दिनों Realme C63 5G स्मार्टफोन पेश किया है और इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें अब से पहले 10 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में नहीं देखा गया। हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह डिवाइस सेगमेंट का लेटेस्ट-एडिशन होने के अलावा बेहतरीन वैल्यू क्यों ऑफर करता है और कौन से फीचर्स इसे अन्य विकल्पों के मुकाबले बेहतर बना देते हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन खरीदने का मौका, ये रही टॉप मॉडल्स की लिस्ट

इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं 5G फोन

Realme C63 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को Flipkart पर 10,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा सभी बैंक्स के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी। इस डिवाइस पर अधिकतम 5,700 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है और यह फोन स्टारी गोल्ड के अलावा फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स की टेंशन खत्म, महीनेभर अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है सबसे सस्ता प्ला

इन फीचर्स के चलते खास है Realme C63 5G

रियलमी के बजट डिवाइस में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा वर्चुअल रैम फीचर के साथ डिवाइस की रैम क्षमता दोगुनी की जा सकती है। इसमें सेगमेंट का सबसे पावरफुल एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर दिया गया है। AI के साथ इस फोन की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है और इसे 48 महीने तक के लिए फ्लुएंसी सर्टिफिकेट दिया गया है।

नए Realme C63 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 32MP प्राइमरी कैमरा सेटअप और सामने 8MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके साथ चार्जिंग एडॉप्टर भी फ्री मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें