Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़kickstarter deals top 5 deals on samsung poco vivo nothing and oppo smartphones

सैमसंग, ओप्पो, पोको, नथिंग और वीवो के फोन पर गजब ऑफर, सबसे सस्ता 6799 रुपये का, टॉप 5 डील

अमेजन की किकस्टार्टर डील में आपके लिए जबर्दस्त ऑफर मौजूद हैं। यहां हम आपको सैमसंग, पोको, वीवो, नथिंग और ओप्पो के फोन पर दी जा रही टॉप 5 डील के बारे में बता रहे हैं। डील में आप इन कंपनी के फोन को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। सेल से पहले अमेजन पर यूजर्स को किकस्टार्टर डील दी जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ टॉप कंपनी का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस डील को आप मिस नहीं कर सकते। यहां हम आपको सैमसंग, पोको, वीवो, नथिंग और ओप्पो के फोन पर दी जा रही टॉप 5 डील के बारे में बता रहे हैं। डील में आप इन फोन को शानदार बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं इस सेल की टॉप 5 डील्स के बारे में।

1. POCO C65
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन किकस्टार्टर डील में 6,799 रुपये का मिल रहा है। सेल में फोन पर करीब 340 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 6,450 रुपये तक कम कर सकते हैं। पोको का यह फोन 330 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50MP का है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

2. Vivo Y28s 5G
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 13,999 रुपये का मिल रहा है। इस फोन पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को करीब 700 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर 13,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के फोन नें आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

3. OPPO F27 Pro+ 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आपको यह फोम 1500 रुपये सस्ते में मिल जाएगा। इस पर करीब 1500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन 28 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ओप्पो के इस फोन में आपको IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग मिलेगी। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है। ओप्पो के इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

4. Samsung Galaxy A35 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन की किकस्टार्टर डील में 30,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर आपको यह फोन 5 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएगा। फोन पर 1550 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन की कीमत एक्सचेंज ऑफर में 29 हजार रुपये तक कम हो सकती है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:कैमरा के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर, आएगा फोटो और वीडियो शूट करने का असली मजा

5. Nothing Phone (2a) 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 23,340 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1167 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह 22,100 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे ऑफर कर रही है। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें