Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 turbo plus featuring 50mp camera and 6400mah battery launched

iQOO लाया 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला नया फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार

iQOO Z9 Turbo+ लॉन्च हो गया है। यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में कंपनी 50MP का कैमरा दे रही है। आइकू के इस फोन की बैटरी 6400mAh की है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

iQOO ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम iQOO Z9 Turbo+ है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। यह फोन चार वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+256जीबी, 12जीबी+512जीबी और 16जीबी+512जीबी में आता है। आइकू का यह फोन कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6400mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं आइकू के इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

आइकू Z9 टर्बो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का Huaxing C8 OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन में कंपनी इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे रही है। IP65 रेटिंग वाले इस फोन में फ्लैट फ्रेम और स्क्वर्कल कैमरा आइलैंड दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया गया है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में मिल रहे मोटोरोला के फोन, सबसे सस्ता मात्र 6,999 रुपये का

फोन में दी गई बैटरी 6400mAh की है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है। बताते चलें कि चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 2299 युआन (करीब 27,300 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें