Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Do not type these four characters in your apple iphone or it will crash and reboot here is why

सावधान! ये टाइप करने की गलती मत करना, तुरंत क्रैश हो जाएगा आपका iPhone

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के iPhone मॉडल्स में एक बग का पता चला है। इसके चलते अगर यूजर चुनिंदा कैरेक्टर्स अपने डिवाइस में टाइप करता है तो डिवाइस फौरन क्रैश हो जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 07:14 PM
share Share

ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए एक बग का पता चला है, जिसके चलते कुछ कैरेक्टर्स टाइप करते ही आईफोन क्रैश हो रहा है। यह बग आईफोन यूजर्स को किसी लिंक या अपडेट के साथ परेशान नहीं कर रहा है, बल्कि यूजर्स को कुछ खास तरह के कैरेक्टर्स टाइप करने से बचना होगा। यह बग उन यूजर्स को परेशान कर रहा है, जो iOS 17 पर डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं।

नए बग की जानकारी Mastodon में सुरक्षा रिसर्चर ने दी है और बताया है कि चार ऐसे कैरेक्टर्स हैं, जिन्हें टाइप करते ही आईफोन क्रैश हो रहा है। अगर यूजर्स डबल कोटेशन मार्क्स और दो कॉलन (""::) एकसाथ टाइप करते हैं तो डिवाइस क्रैश हो जाता है और उसे रीस्टार्ट करना पड़ सकता है। इस खामी को Springboard कहा जाता है और इसके चलते डिवाइस क्रैश हो सकता है।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE

यह टाइप करने से बचना बेहद जरूरी

सुरक्षा रिसर्च ने बताया है कि अगर यूजर्स के डिवाइस की ऐप लाइब्रेरी या फिर सेटिंग्स में जाकर बताए गए कैरेक्टर्स टाइप करते हैं तो उनका डिवाइस क्रैश हो जाता है। लाइव हिन्दुस्तान ने भी आजमाकर देखा और पाया कि यह बग वाकई यूजर्स को परेशान कर सकता है। क्रैश और रीबूट की दिक्कत को अगले कुछ अपडेट्स के जरिए फिक्स किया जा सकता है।

ऐपल ने बग को लेकर नहीं दी जानकारी

फिलहाल, ऐपल ने इस बग को लेकर कुछ नहीं कहा है और ना ही बताया है कि इसे कब फिक्स किया जाएगा। संभव है कि अगले कुछ अपडेट्स में बिना अलग से मेंशन किए इसे फिक्स कर दिया जाए। अच्छी बात यह है कि कोई अन्य यूजर्स ये कैरेक्टर्स मेसेज में भेजकर डिवाइस क्रैश नहीं कर सकता और यह केवल प्राइमरी यूजर की ओर से कैरेक्टर्स टाइप करने पर ही परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें:लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, नए पोस्टर से सामने आ गई सारी जानकारी

पहले भी इस तरह की दिक्कतें देखने को मिल चुकी हैं, जिनमें सीक्रेट कोड्स के जरिए डिवाइसेज को प्रभावित किया जा सकता है। हालांकि, यह बग किसी तरह का खतरा नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें