तीन वायरलेस चार्जर और 30 घंटे तक चलने वाले स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत ₹999 से शुरू
जस्ट कोर्सेका ने भारतीय बाजारों में अपने तीन नए वायरलेस चार्जर और तीन पोर्टेबल स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है। देखें अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत
जस्ट कोर्सेका ने भारतीय बाजारों में अपने तीन नए वायरलेस चार्जर और तीन पोर्टेबल स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है। नए प्रोडक्ट्स स्मार्ट डिजाइन और एडवांस्ड तकनीक के साथ आते हैं। स्विफ्टचार्ज JST930 और JST932 वायरलेस चार्जर में 360° फ्री रोटेशन, फास्ट मैग्नेटिक चार्जिंग और एलईडी लैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। जबकि स्विफ्टचार्ज JST912 वायरलेस चार्जर में 3-इन-1 चार्जिंग ऑप्शन, आरजीबी लाइटिंग इफेक्ट, मैग्नेटिक चार्जिंग और स्मार्ट-टच कंट्रोल जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
नए पोर्टेबल स्पीकर लाइनअप में कॉम्पैक्ट 10W सुशी शाइन (JST638), पावरफुल 30W सीगल (JST622), और फीचर-रिच 40W सुशी बूमर (JST614) शामिल हैं। सीगल में 30 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 999 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
वायरलेस चार्जर की खासियत:
SwiftCharge Wireless Charger JST930 और JST932: यह दोनों चार्जर मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें 90° झुकाव और 360° फ्री रोटेशन मिलता है, जिससे चार्जिंग के दौरान अच्छा व्यूईंग एंगल मिलता है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग की सुविधा है, जो एक सिक्योर कनेक्शन प्रदान करती है। इनमें अल्ट्रा-स्लिम बॉडी मिलती है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट एलईडी एटमॉस्फियर लैंप भी है। बेहतर स्टेबिलिटी और टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस के साथ, स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर सभी कम्पैटिबल डिवाइसेस के लिए एक बेहतरीन चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।
SwiftCharge Wireless Charger JST912: यह एक स्टाइलिश और हाई परफॉर्मेंस चार्जर 3-इन-1 चार्जर है, जो आपके मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज कर सकता है। इसमें आरजीबी लाइटिंग इफेक्ट, मैग्नेटिक चार्जिंग, स्मार्ट-टच कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस और फॉरेन बॉडी डिटेक्शन की सुविधा भी है।
अलग-अलग पोर्टेबल स्पीकर्स की खासियत:
Sushi Shine (JST638): यह कॉम्पैक्ट स्पीकर 10W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। दमदार साउंड के लिए, इसमें 60 एमएम के ड्राइवर लगे हैं। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 10 मीटर की रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि 50 फीसदी वॉल्यूम पर यह 6 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसमें एफएम रेडियो, एलईडी लाइटिंग और यूएसबी, टीडब्ल्यूएस और टीएफ कार्ड जैसे ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं।
Seagle (JST622): यह स्पीकर कुल 30W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इसमें दोनों तरफ 15W के दो स्पीकर लगे हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 30 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इसमें एफएम रेडियो, टीडब्ल्यूएस, यूएसबी और टीएफ कार्ड जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। सहित कई इनपुट विकल्प जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
Sushi Boomer (JST614): इस स्पीकर में 40W का कुल साउंड आउटपुट मिलता है। स्पीकर में दोनों तरफ 20W स्पीकर के दो स्पीकर लगे हैं। इसमें आरजीबी लाइटिंग और एफएम रेडियो, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और अलग-अलग इनपुट ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
इतनी है अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत
ये नए प्रोडक्ट अब लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, जस्ट कोर्सेका की वेबसाइट और देशभर में अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। नीचें देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत
SwiftCharge Wireless Charger (JST930) की कीमत 1,499 रुपये है।
SwiftCharge Wireless Charger (JST932) की कीमत 1,999 रुपये है।
SwiftCharge Wireless Charger (JST912) की कीमत 1,499 रुपये है।
Sushi Shine Speaker (JST638) की कीमत 999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में आता है।
Seagle Speaker (JST622) की कीमत 1,999 रुपये हैय़ यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आता है।
Sushi Boomer Speaker (JST614) की कीमत 2,999 रुपये है। यह केवल ब्लैक कलर में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।