Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei matepad pro tablet and huawei matepad 12 x tablet launched check price

12 इंच स्क्रीन और 100W तक चार्जिंग वाले दो धांसू टैबलेट लाया हुवावे; देखें कीमत और खासियत

हुवावे ने बार्सिलोना में इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में वैश्विक स्तर पर MatePad 12X के साथ MatePad Pro 12.2 (2024) टैबलेट को लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:02 PM
share Share

हुवावे ने बार्सिलोना में इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में वैश्विक स्तर पर MatePad 12X के साथ MatePad Pro 12.2 (2024) टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव काम करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किए गए ये नए फ्लैगशिप टैबलेट, मॉडर्न डिस्प्ले तकनीक और दमदार प्रोडक्टिविटी टूल के साथ आते हैं। दोनों ही टैब में 12 इंच की स्क्रीन और 10,100mAh बैटरी है। प्रो मॉडल में 100W तक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चलिए नजर डालते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत पर

huawei matepad pro tablet

MatePad Pro 12.2 (2024) के स्पेसिफिकेशन

मेटपैड प्रो 12.2 में एक स्लीक और लाइटवेट डिजाइन है। इसका वजन केवल 508 ग्राम है और मोटाई केवल 5.5 मिमी है। इसमें 2800 x 1840 रिजॉल्यूशन और स्मूथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 12.2-इंच टेंडेम OLED पेपरमैट डिस्प्ले है। डिस्प्ले 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 92% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है, जो एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

इसमें 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सेल का मेन लेंस और 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, टैब में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इसमेंमें 5050mAh की डुअल-सेल बैटरी (10,100mAh के बराबर) है और यह 100W हुवावे सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है, जो केवल 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। दमदार साउंड के लिए, टैब में आठ स्पीकर लगे हैं।

स्पेशल फीचर

मेटपैड प्रो 12.2 अपने यूनिक पेपरमैट डिस्प्ले के लिए जाना जाता है, जो ग्लेयर को 60% तक कम कर देता है और हुवावे एम-पेंसिल (थर्ड जेन) के साथ जोड़े जाने पर कागज जैसा राइटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। प्रोडक्टिविटी के मामले में, टैबलेट हुवावे ग्लाइड कीबोर्ड से लैस है, जो स्टाइलस स्टोरेज और चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। कीबोर्ड टैबलेट को मोबाइल वर्कस्टेशन में बदल देता है। टैबलेट हार्मनीओएस 4.2 पर चलता है और सेलिया डॉक्यूमेंट असिस्टेंट और एआई राइटिंग टूल जैसे एआई टूल को इंटीग्रेट करता है, जो स्मार्ट डॉक्युमेंट मैनेजमेंट और नोट लेने की सुविधाओं के माध्यम से प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है।

इतनी है कीमत

मेटपैड प्रो 12.2 (2024) आज (19 सितंबर, 2024) से यूके और यूरोप सहित वैश्विक स्तर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ब्लैक में 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए इसकी कीमत £699.99 (करीब 77,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 512GB प्रीमियम गोल्ड वेरिएंट की कीमत £799.99 (करीब 88,000 रुपये) है।लॉन्च ऑफर के तहत, 19 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को £100 (करीब 11,000 रुपये) की छूट और एक मुफ्त हुवावे एम-पेंसिल (3rd जेन) मिलेगी।

ये भी पढ़े:iPhone 16 सीरीज की बिक्री कल से, देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत और ऑफर
huawei matepad 12 x tablet

Huawei MatePad 12 X के बेसिक स्पेसिफिकेशन

हुवावे मेटपैड 12एक्स में तेज 2.8K रिजॉल्यूशन (2800x1840 पिक्सेल) के साथ 12 इंच का अल्ट्रा-ब्राइट पेपरमैट डिस्प्ले है और इसमें 30 से 144 हर्ट्ज तक के डायनामिक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह हार्मोनी ओएस 4.2 से लैस है और इसमें 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है, जो 30 एफपीएस पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। टैबलेट 10100mAh की बड़ी बैटरी से लैस है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

स्पेशल फीचर

इस टैबलेट की सबसे खास बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-ब्राइट पेपरमैट डिस्प्ले है, जो पेपर जैसा टेक्श्चर्ड प्रदान करता है और नैनोस्केल एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्लेयर को कम करता है। यह लंबे समय तक यूज के लिए आंखों को कंफर्ट प्रदान करता है और पढ़ने और लिखने दोनों के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। डिस्प्ले ऑयल रेजिस्टेंट भी है, फिंगरप्रिंट के दाग को कम करता है और टच रिस्पॉन्स में सुधार करता है।

टैबलेट 3rd जेन के हुवावे एम-पेंसिल और नियरलिंक तकनीक के साथ एक मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट करता है, जो इसे स्केचिंग और नोट लेने जैसे कामों के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें हुवावे नोट्स ऐप शामिल है, जो नोट रिप्ले, मल्टी-नोट ओपनिंग और वन-टच स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर्स का सपोर्ट प्रदान करती है। अपनी ऑल-मेटल बॉडी, पियरलेसेंट फिनिश और सिर्फ 5.9 मिमी की स्लिम प्रोफाइल के साथ, टैब दिखने में तो सुंदर ही है, साथ में मजबूत भी है। टैब केवल 555 ग्राम वजनी है।

इतनी है कीमत

यह टैबलेट यूके और यूरोप सहित वैश्विक स्तर पर आज (19 सितंबर, 2024) से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। टैबलेट को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत £549.99 (करीब 61,000 रुपये) है। लॉन्च ऑफर के तहत, यूके में 19 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को £100 (करीब 11,000 रुपये) की छूट और एक मुफ्त हुवावे एम-पेंसिल 3 मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें