Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़JioTV Plus App With Access to Over 800 Digital Channels and 13 OTTs launched

जियो यूजर्स को तोहफा, 13 OTT ऐप्स और 800 चैनल्स का मजा देगा JioTV+ ऐप

रिलायंस जियो अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स और 13 OTT सेवाओं का ऐक्सेस देता है। इसके लिए अब कंपनी ने डेडिकेटेड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioTV+ ऐप लॉन्च कर दिया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 08:39 PM
share Share

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से कई सेवाएं ऑफर की जा रही हैं और इसके ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ कई OTT सेवाओं और लाइव TV चैनल्स का फायदा मिलता है। अबतक इन ऐप्स का ऐक्सेस Jio Set-top box (STB) के साथ मिल रहा था लेकिन अब प्लेटफॉर्म ने डेडिकेटेड JioTV+ ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को Android TV के साथ Apple TV और Amazon Fire OS डिवाइसेज में इंस्टॉल किया जा सकता है।

कंपनी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया है कि JioTV+ स्ट्रीमिंग ऐप सभी बड़े लोकप्रिय स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसकी मदद से कई OTT ऐप्स का आसान ऐक्सेस सिंगल-लॉगिन के साथ यूजर्स को मिल जाएगा। इसमें मॉडर्न गाइड्स के अलावा स्मार्ट रिमोट कंपैटिबिलिटी और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशंस जैसे फायदे मिलेंगे। यूजर्स अपनी भाषा और कैटेगरी के हिसाब से कंटेंट फिल्टर भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:नया प्लान! केवल 198 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा देने लगा Jio

मिलता है सैकड़ों डिजिटल टीवी चैनल्स का ऐक्सेस

JioTV+ ऐप में यूजर्स को ढेरों कैटेगरीज के करीब 800 डिजिटल टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है, जिनमें न्यूज, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, किड्स, बिजनेस और डिवोशनल वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा JioCinema Premium से लेकर Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5 और FanCode जैसे 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस भी इसमें मिल जाता है।

स्मार्ट टीवी यूजर्स को JioTV+ ऐप डाउनलोड करने का ऐक्सेस आसानी से मिल रहा है। Android TV या Google TV यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसी तरह की प्रक्रिया Apple TV और Amazon FireOS पावर्ड TV में भी आजमाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:30 दिनों के लिए FREE में WiFi दे रहा है Jio, खास ऑफर के साथ ऐसे मिलेगा फायदा

ये Jio यूजर्स देख पाएंगे JioTV+ ऐप का कंटेंट

जियो के स्ट्रीमिंग ऐप का ऐक्सेस जिन यूजर्स को मिल रहा है, उनकी लिस्ट में Jio AirFiber, JioFiber Prepaid और JioFiber Postpaid यूजर्स शामिल हैं। JioAirFiber यूजर्स को सभी प्लान्स, JioFiber Prepaid यूजर्स को 999 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान्स और JioFiber Postpaid यूजर्स को 599 रुपये, 899 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करने पर JioTV+ का ऐक्सेस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें