Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free WiFi Offer by Jio Here is how JioFiber users can get free service for 30 days

30 दिनों के लिए FREE में WiFi दे रहा है Jio, खास ऑफर के साथ ऐसे मिलेगा फायदा

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा JioFiber के साथ खास ऑफर का फायदा दे रहा है। सब्सक्राइबर्स को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 30 दिनों के लिए FREE WiFi मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो के पास बड़ा मोबाइल सब्सक्राइबर बेस तो है ही, साथ ही यह करोड़ों यूजर्स को अपनी WiFi सेवाएं भी ऑफर कर रही है। कंपनी JioFiber और Jio AirFiber जैसे विकल्पों के साथ WiFi इंस्टॉलेशन के कई विकल्प दे रही है और इसके पास ब्रॉडबैंड प्लान्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। JioFiber यूजर्स को 30 दिनों के लिए एकदम फ्री में WiFi सेवाओं का लुत्फ उठाने का विकल्प मिल रहा है।

अगर आप लंबी वैलिडिटी के लिए एकसाथ रीचार्ज करना चाहते हैं तो इस खास ऑफर का फायदा आपको मिल सकता है। आप जिन भी प्लान के साथ रीचार्ज करते हैं, उसी प्लान के बेनिफिट्स आपको 30 दिनों तक के लिए फ्री में मिलेंगे। आपको 6 महीने या फिर 12 महीने के लिए एकसाथ अपनी WiFi सेवा के लिए रीचार्ज करना होगा। आइए इस ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को FREE मिल रहा है 20GB एक्स्ट्रा डाटा, 72 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी

15 दिनों के लिए ऐसे मिलेगा फ्री WiFi

अगर जियोफाइबर यूजर्स किसी भी प्लान के लिए एकसाथ 6 महीने के लिए रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें अगले 15 दिनों तक उसी प्लान का फायदा एकदम फ्री में बिना किसी भुगतान के मिलता रहेगा। यानी कि अगर किसी ने 100Mbps स्पीड ऑफर करने वाले 699 रुपये कीमत वाले प्लान से 6 महीने के लिए एकसाथ पेमेंट किया तो उसे 100Mbps स्पीड के साथ इस प्लान के फायदे 6 महीने बीतने के बाद अगले 15 दिनों के लिए फ्री मिलेंगे।

30 दिनों के लिए ऐसे मिलेगा फ्री WiFi

पिछले ऑफर की तरह ही अगर यूजर्स एकसाथ 12 महीने के लिए रीचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें 13वें महीने कोई भुगतान नहीं करना होगा और रीचार्ज नहीं करवाना होगा। आपको 13वें महीने उसी प्लान के फायदा बिना किसी भुगतान के FREE में मिलेंगे, जिसके साथ आपने एनुअल रीचार्ज करवाया है। इस ऑफर का फायदा मौजूदा JiFiber सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Amazon Prime एकदम FREE, 84 दिनों के लिए मिल रहा फायदा

साफ है कि जिन यूजर्स को बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुट्टी चाहिए, उनके लिए इस ऑफर का फायदा लेने का अच्छा मौका है। जियो की WiFi सेवा के प्लान्स वैसे तो 399 रुपये से शुरू होते हैं लेकिन सभी प्लान्स पर 18 प्रतिशत GST अलग से लागू होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें