Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jiobharat v3 and jiobharat v4 4g feature phone launched with a starting price of just rupees 1099

दिवाली से पहले Jio का बड़ा गिफ्ट, लाया नए 4G फीचर फोन, शुरुआती कीमत मात्र ₹1099

जियो भारत V3 और V4 फीचर फोन की एंट्री हो गई है। इन फोन की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है। फोन्स की सेल जल्द शुरू होगी। इन फोन को मात्र 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज किया जा सकता है। प्लान में आपको 14जीबी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 02:34 PM
share Share

रिलायंस जियो ने फीचर्स फोन के सेगमेंट में बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने आज से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इवेंट में अपने दो नए 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम JioBharat V3 और JioBharat V4 है। कंपनी के इन नए फीचर फोन्स की शुरुआती कीमत केवल 1099 रुपये है। जियो भारत V3 और V4 सेल के लिए जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे। खास बात है कि कंपनी के नए फोन को आप केवल 123 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 14जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है।

जियो भारत V3 औप V4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इन 4G फीचर फोन में लेटेस्ट डिजाइन ऑफर कर रही है। फोन्स में दी गई बैटरी 1000 mAh की है। इन फोन में आपको 128 GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा। फोन्स की खास बात है कि ये 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। नए जियो भारत फोन जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स से लैस हैं।

फोन में आपको जियो टीवी का ऐक्सेस मिलेगा। इसमें आप 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल को देख सकेंगे। इसके अलावा कंपनी इस फोन में जियो सिनेमा भी ऑफर कर रही है, ताकि यूजर अपनी पसंदीदा फिल्म को फोन में देख सकें। इन फोन में आपको वीडियो और स्पोर्ट्स कॉन्टेंट भी एक क्लिक पर देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले मोटोरोला फोन पर गजब ऑफर, फ्लिपकार्ट सेल में तगड़ी छूट

इतना ही नहीं, कंपनी इन फोन में इन-बिल्ट साउंड-बॉक्स के साथ यूपीआई इंटीग्रेशन वाली JioPay सर्विस भी दे रही है। इससे यूजर आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। फोन्स में जियो चैट सर्विस भी दी गई है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें