Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big shopping utsav offering best deal on motorola g85 5g know offer details

3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले Motorola फोन पर गजब ऑफर, फ्लिपकार्ट सेल में तगड़ा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग उत्सव में Motorola G85 5G जबर्दस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल में फोन के बेस वेरिएंट को आप 16,999 और टॉप-एंड वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 01:43 PM
share Share

मोटोरोला (Motorola) G सीरीज के फोन यूजर्स को काफी पसंद हैं। कंपनी इस सीरीज के फोन्स में किफायती दाम में बेस्ट फीचर्स ऑफर करती है। अगर आप भी अपने लिए मोटो G सीरीज का कोई फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग उत्सव में Motorola G85 5G जबर्दस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने भारत में इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया था। वहीं, फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च के टाइम 19,999 रुपये थी। 

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट की सेल में फोन के बेस वेरिएंट को आप 16,999 और टॉप-एंड वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। मोटोरोला के इस फोन में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल का शेक-फ्री OIS मेन कैमरा मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटोरोला G85 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन कोटिंग के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी वाले 5G फोन पर गजब ऑफर, ₹2099 का फ्लैट डिस्काउंट

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें