Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio vs bsnl 70 days validity prepaid plan comparison check which is better

Jio vs BSNL: यह कंपनी ₹200 से कम में दे रही 70 दिन चलने वाला प्लान, जानिए कौन बेहतर

Jio और BSNL, दोनों ही टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को किफायती कीमत पर प्लान्स ऑफर करने के लिए जानी जाती हैं। दोनों ही कंपनियों के पास 70 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। देखें किस कंपनी का प्लान बेहतर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

Jio और BSNL, दोनों ही टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को किफायती कीमत पर प्लान्स ऑफर करने के लिए जानी जाती हैं। दोनों ही कंपनियों के पास 70 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। जियो के 70 दिन चलने वाले प्लान की कीमत 666 रुपये है, जबकि बीएसएनएल के 70 दिन चलने वाले प्लान की कीमत 197 रुपये है। आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन सी कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू फॉर मनी प्लान पेश कर रही है। देखें कंपेरिजन..

Jio का 70 दिन चलने वाला प्रीपेड प्लान

जियो के पास 70 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 666 रुपये का है। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान के रोज का खर्च 9.51 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा (यानी कुल 105GB) मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:गजब का ब्रॉडबैंड, 300Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, नेटफ्लिक्स और डिज्नी भी

BSNL का 70 दिन चलने वाला प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के पास 70 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान 197 रुपये का है। वैसे तो प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है लेकिन कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स केवल पहले 15 दिनों के लिए ही हैं। प्लान में पहले 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और पहले 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी। प्लान में पहले 15 दिनों के लिए डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 15 दिनों के बाद भी प्लान की वैलिडिटी बनी रहेगी लेकिन बेनिफिट्स मिलने बंद हो जाएंगे। 15 दिनों के बाद, कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के लिए चार्ज वसूला जाएगा।

कौन सा प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

- जियो के 666 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरे 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग, एसएमएस और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। वाले प्लान में पर्याप्त डेटा, लाभों के लिए लंबी वैधता और मनोरंजन सेवाओं तक पहुंच मिलती है।

- बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान सस्ता जरूर है लेकिन इससें कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स केवल पहले 15 दिनों के लिए ही मिलते हैं। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए, जो कम पैसे खर्च करके लंबे समय तक सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।

दोनों प्लान की अपनी खूबियां हैं, जो ग्राहकों को जरूरतों पर निर्भर करती हैं। जियो ज्यादा डेटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स देता है, जबकि बीएसएनएल बेसिक यूजर्स के लिए ज्यादा किफायती ऑप्शन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें